समस्तीपुर शहर के काशीपुर मोहल्ला में जांच घर संचालक की संदेहास्पद स्थिति में मौत।
समस्तीपुर। शहर के काशीपुर मोहल्ला में स्थित निजी जांच घर के संचालक मो आजाद की मंगलवार रात संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकरपोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुअ गयी है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत आजाद की हत्या की गयी है। उसकी स्वाभाविक मौत नहीं हुई है। बताया गया है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुईघारा गांव निवासी मो. आजाद अपने दो मित्रों के साथ पार्टनरशिप में हेल्थ केयर सेंटर का संचालन करता था। काशीपुर मुहल्ला स्थित गर्ल्स हाई स्कूल के समीप किराए के मकान में हेल्थ केयर सेंटर के नाम से लैब बना रखा था। मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम करीब तीन बजे आजाद के छोटे भाई तनवीर के मोबाइल पर फोन आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम संजय बताते हुए कहा कि आजाद बाथरूम में फिसल कर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलते ही परिजन ग्रामीणों के साथ पहुंचे। उसके बाद घायल आजाद को शहर के एक निजी क्लिनिक में ले गये। जहां से देर रात गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची। मृतक के शरीर पर हल्के चोट के निशान मिले हैं। मृतक के परिजनों ने घटना के पीछे साजिश बताते हुए मारपीट करने की आशंका जतायी है। दूसरी ओर चर्चा है कि बाथरुम में पैर पिसलने से आजाद के सिर में गहरी चोट लगी थी। नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।