समस्तीपुर:अंतर विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विद्युत विभाग का ट्रॉफी पर कब्जा ।
समस्तीपुर रेल मंडल में आयोजित अंतर विभागीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में विद्युत विभाग ने लोको शेड को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मंडल के सभी विभागों के कुल 12 टीमों में 06-06 टीमों के साथ दो पुल में बांट दिए गए थे। पोल ए से कार्मिक विभाग एवं यांत्रिक विभाग तथा पोल बी से विद्युत विभाग एवं लोको शेड सेमी फाइनल के लिए अपनी जगह बना पायी थी। विद्युत विभाग का नेतृत्व गिरधर एवं लोको शेड का नेतृत्व आफताब आलम कर रहे थे। डीआरएम आलोक अग्रवाल, महिला कल्याण संगठन अध्यक्ष अनुजा अग्रवाल समेत मंडल के सभी अधिकारी एवं सदस्यों ने दोनों टीमो को अच्छे खेल के प्रदर्शन के लिए बधाई दी। साथ ही आयोजन के लिए मंडल मंडल क्रीड़ा अधिकारी सह सीनियर डीपीओ ओम प्रकाश सिंह को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।