समस्तीपुर में बरात से लौट रही स्कार्पियो ने ट्रक में मारी ठोकर, दो की मौत, चार जख्मी
समस्तीपुर। दरभंगा से समस्तीपुर जाने वाली राजकीय उच्च पथ संख्या 50 में बरहेता के पास स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में ठोकर मार दी। स्कार्पियो सवार दो लोगों मौत हो गई, वहीं चार लोग जख्मी हो गए। सभी को बेहतर इलाज के लिए डीएमससीच भेजा गया है। स्कार्पियो नरहन स्टेट से बरात करके वापस लौट रही थी। सभी स्कार्पियो सवार को कमरगामा जाना था। बरहेत्ता के पास स्कार्पियो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जाकर ठोकर मार दी। इसमें चौपहिया वाहन पर सवार कमरगामा गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक 70 वर्षीय रामजीवन मिश्र एवं बलुआहा गांव निवासी 50 वर्षीय पवित्र राय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं जख्मी अन्य लोगो का कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कराने के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है।
स्कार्पियो पर चालक समेत सात लोग बैठे थे। रविवार सुबह करीब 3.30 बजे सुबह घटी इस घटना में बलुआहा निवासी रामविलास राय (75), कमरगामा निवासी 55 वर्षीय नवल राय (55), उपेंद्र राय (75) एवं शंभू राय (56) जख्मी हो गए। सभी को डीएमसीएच भेज दिया गया है। इधर, इस घटना के बाद वर-वधु के वापस आने के बाद कमरगामा गांव में उल्लास का माहौल गमगीन हो गया है। बताया जाता है कि कल्याणपुर थाना के कमरगामा गांव के वार्ड दो निवासी मोहनदास के पुत्र की शादी में गांव के लोग विभूतिपुर प्रखंड के साखमोहन बारात गए थे। रात में दरवाजा लगने के बाद सभी लोग खाना-पीना के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे। बीआर09आर1456 नंबर वाली इस स्कार्पियो पर अधिकांश बुजुर्ग लोग ही बैठे थे। सभी इस वाहन से अपने घर लौट रहे थे, इसी बीच बरहेत्ता के पास यह हादसा हुआ। स्कार्पियो आगे से बुरी तरह चकनाचूर हो गया। वहीं इसमें बैठे अधिकांश सवार चोटिल हो गए। इसमें दो की स्थिति गंभीर बतायी गई है।