Friday, January 24, 2025
Samastipur

महिला कर्मी पर कुर्सी फेंकने व थप्पर मारने का आरोप

समस्तीपुर। सदर अस्पताल में शुक्रवार को परिचारिका श्रेणी ए नवीन्ता कुमारी पर प्रभारी उपाधीक्षक द्वारा कथित रूप से कुर्सी फेंकने और मारपीट करने के उपरांत आक्रोशित कर्मियों ने कार्य ठप कर दिया। आन ड्यूटी सभी महिला कर्मी उपाधीक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रसव कक्ष और आपरेशन थियेटर में कार्य बंद कर धरना पर बैठ गई। सभी ड्यूटी रोस्टर को सार्वजनिक करने, इंचार्ज को भी बदलने की मांग करने लगी। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ और बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) के बैनर तले पदधारक भी महिला कर्मियों के समर्थन में अस्पताल परिसर पहुंच गए। स्वास्थ्य प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई। दोषी उपाधीक्षक को निलंबित करने की मांग की गई। धरना सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि महिला कर्मी के साथ मारपीट की घटना अशोभनीय है। तत्काल आरोपी उपाधीक्षक पर कार्रवाई होनी चाहिए। प्रशासन यदि इस पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं करती है तो जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्य बाधित किया जाएगा। मौके पर महासंघ के जिला मंत्री राम कुमार झा, देवेन्द्र यादव, निशा भारती, मालती कुमारी, लूसी, निशा कुमारी, सरोजनी कुमारी, सविता कुमारी, सीमा कुमारी, नीलम कुमारी आदि उपस्थित रहे। गोपगुट के जिला सचिव अजय कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल में उपाधीक्षक द्वारा चहेते कर्मियों को छूट देने का मामला उजागर करने पर महिला कर्मी के साथ मारपीट की गई। डीएस के रवैये के विरुद्ध इसके पूर्व भी संघ को शिकायत की थी। उन्होंने महिला कर्मी के साथ अत्याचार के विरोध में डीएस को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की।

-महिला कर्मी का आरोप फोटो : 20 एसएएम 17 महिला कर्मी नवीन्ता कुमारी ने कहा कि सएनसीयू हाल में ट्रामा का प्रशिक्षण लेने गई थी। ट्रेनिग स्थल पर ट्रेनर उपस्थित नहीं थी। तो वह आपरेशन थियेटर पहुंची। जहां आपरेशन कराने पहुंची महिला मरीज गंभीर हालत में बेहोश मिली। बेहोशी हालत में देखकर उसकी देखरेख करने लगी। इस वजह से ट्रेनिग में नहीं पहुंची। इस बीच वहां पहुंचे डीएस उनसे स्पष्टीकरण की बात कहने लगे। तर्क देने पर कुर्सी उठाकर मारने का प्रयास किया। कुर्सी पकड़ते ही उपाधीक्षक ने गाल पर थप्पर मारने लगे। हल्ला मचाने पर वह कक्ष छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि गलत मंशा की वजह से परेशान किया जा रहा है। उपाधीक्षक ने महिला कर्मी के आरोप को बताया गलत फोटो : 20 एसएएम 19 प्रभारी उपाधीक्षक डा. गिरीश कुमार ने कहा कि महिला कर्मी द्वारा मारपीट करने का लगाया गया आरोप पूरी तरह निराधार है। केयर इंडिया की ओर से सदर अस्पताल में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। प्रशिक्षण में शामिल नहीं होने वाली अनुपस्थित महिला कर्मियों से स्पष्टीकरण किया गया है। स्पष्टीकरण करने की वजह से इस तरह का गलत आरोप लगा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!