दलसिंहसराय में पहली बार नि:शुल्क सर्वसमाज सामूहिक कन्या विवाह का होगा भव्य आयोजन ।
दलसिंहसराय।
स्थानीय आर.एल. महतो बी.एड.कॉलेज परिसर में सर्वसमाज सामूहिक कन्या विवाह के आयोजन को लेकर एक कोर कमिटी की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 03 जुलाई 2022 दिन रविवार को नि:शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन भव्य तरीके से किया जायेगा । बैठक के बाद प्रेस वार्ता में भाग लेते हुये जद यू नेता प्रशांत कुमार पंकज ने बताया कि इस सामूहिक कन्या विवाह में हर वर-वधु पक्ष से तीस लोगों को शामिल किया जायेगा, जिसमें खाना – पीना, बैंड-बाजा, मंडप,वधु को साज-सजावट से लेकर जयमाला तक का प्रबंध आयोजक के द्वारा किया जायेगा । इस शादी समारोह में आयोजक के द्वारा प्रत्येक वर-वधु जोड़े को 5100 रु. के साथ साड़ी व कपड़ा देकर विदा किया जायेगा । प्रशांत पंकज ने ये भी बताया कि इस शादी समारोह में 03 जुलाई 2022 को हिन्दू रीति रिवाज के द्वारा व 04 जुलाई 2022 को मुस्लिम समाज के वर-वधु का निकाह कराये जायेंगे । इसके साथ ही जो भी इच्छुक वर-वधु के परिवार के लोग महाविद्यालय परिसर पर आकार इस सर्वसमाज सामूहिक कन्या विवाह के बारे में सम्पर्क कर सकते है । इस शादी समारोह में सम्मलित सभी लोगों का आधार कार्ड व परिचय पत्र के द्वारा ही प्रवेश दिया जायेगा ।
इस बैठक में बीस सूत्री के कार्यक्रम के पूर्व अध्यक्ष रामसकल महतो, विमला देवी, मनीष कुमार बर्नवाल, इंद्रभूषण चौधरी, प्रमोद कुमार चौधरी, मनोज राम, मो. आजाद, मो. कलिमुद्दीन, पंकज राय, उदय कुमार, अरविंद कुमार, उदय शर्मा आदि लोगों ने भी भाग लिया ।