समस्तीपुर में समकालीन अभियान में गिरफ्तार किए गए हत्या,रेप एवं विभिन्न कांडों के फरार 61 अभियुक्त ।
समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला में पुलिस कप्तान हृदयकांत के नेतृत्व में चलाए गए समकालीन अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाने में छापेमारी की गई। इस दौरान विभिन्न थानों से कुल 61 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी विभिन्न मामले में आरोपी था जो फरार चल रहा था जिसे समकालीन अभियान के तहत छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त में एक हत्या, एक बलात्कार एवं अन्य विभिन्न अपराधों के कांड के फरार अभियुक्त शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि समकालीन अभियान के तहत छापामारी में लगभग 5 लीटर देशी शराब एवं 3.80 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही शराब के कांड में एक स्कूटी एवं चोरी के कांड में चोरी की गई एक टाटा मैजिक गाड़ी को भी बरामद किया गया। इतना ही नहीं वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 16 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया। छापेमारी के क्रम में गिरफ्तारी कुल 15 गैर जमानती वारंट व 5 जमानती वारंट का भी था। जिस मामले में समस्तीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है।