Friday, February 28, 2025
Samastipur

राजधानी एक्सप्रेस खोलने में स्टेशन अधीक्षक से जवाब-तलब

समस्तीपुर स्टेशन पर बीमार यात्री की इलाज के दौरान ही डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को खोलने के मामले में जांच शुरू कर दी गई है। वहीं इस मामले में स्टेशन अधीक्षक को से जवाब-तलब किया गया है। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि यह इंटरनल मामला है। मामले की जांच की जा रही है।

डीआरएम आलोक अग्रवाल के निर्देश पर दो सदस्यी अधिकारी की टीम के द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मंडल कार्यालय में मेडिकल टीम, टीटी एवं बुकिंग बाबू जांच टीम के समक्ष उपस्थित हुए। इस दौरान बारी-बारी से रेलकर्मियों ने जांच टीम के समक्ष अपनी बात को रखा। बता दें कि बुधवार की शाम समस्तीपुर स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस में बीमार यात्री की जांच के लिए मेडिकल टीम पहुंची थी। मेडिकल टीम यात्री की जांच ही कर रहे थे कि राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी देकर रवाना कर दिया गया। जिसके कारण अफरातफरी मच गयी और मेडिकल टीम एवं अन्य कर्मी चलती ट्रेन से कूद पड़े थे। जांच टीम शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट रेल मंडल प्रबंधक को सौंपेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!