दलसिंहसराय:नगर परिषद कार्यालय में लॉटरी के माध्यम से 30 दुकानों का हुआ आवंटन ।
दलसिंहसराय,नगर परिषद प्रशासनिक भवन में गुरुवार को दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्राधिकारी अंतर्गत गुदरी रोड, बालान नदी किनारे निर्मित मार्केट कॉम्प्लेक्स के दुकानों स्टालों को लॉटरी के माध्यम से कुल 30 आवेदकों को आवंटन ईओ राकेश कुमार रंजन की देखरेख में किया गया.ईओ द्वारा आवंटन को लेकर नियम शर्तो के बारे में सभी लाभुको को बताया गया.वही सभी लाभुको को दुकान के बाहर अतिक्रमण नहीं करने की भी बात कही गई।