अब ट्रेन से यात्रा करने के लिए मास्क जरुरी,रेल मंत्रालय ने जारी किया एडवाइजरी
भभुआ/ 19 मई- ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए अब मास्क या फेस कवर का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा. रेल मंत्रालय, केंद्र सरकार द्वारा यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की गयी है जिसमे बताया गया है कि ट्रेन से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को ट्रेन पर मास्क या फेस कवर का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा. कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो, नयी दिल्ली के बाबत यह एडवाइजरी जारी की गयी है. गृह मंत्रालय द्वारा पिछले दिनों जारी कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकॉल के मद्देनजर रेल मंत्रालय की ओर से रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए संशोधित प्रोटोकॉल जारी की गयी है.
ट्रेन में रखा जायेगा साफ़-सफाई का ख़ास ध्यान:
कोविड संक्रमण के खतरे एवं बढ़ते मामलों को देखते हुए एडवाइजरी में बताया गया है कि सभी रेलगाड़ियों में साफ़-सफाई का ख़ास ध्यान रखा जायेगा. ट्रेन से सफ़र करने वाले यात्रियों को भी इसका ध्यान रखते हुए स्वच्छता का पालन करना होगा. साथ ही सभी रेलवे स्टेशन पर भी साफ़ सफाई का ध्यान रखा जायेगा. यात्रियों को गृह मंत्रालय तथा संबंधित राज्य सरकार/केंद्र शासित राज्य द्वारा जारी किये गए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
मास्क नहीं लगाने पर भरना होगा जुर्माना:
ट्रेन में यात्रा करते समय मास्क या फेस कवर नहीं लगाने की सूरत में यात्री जुर्माना भरने के भागी होंगे. जारी एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि ट्रेन में यात्रा करते समय मास्क अथवा फेस कवर का इस्तेमाल करना अनिवार्य है और ऐसा नहीं करने पर 500 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा. साथ ही अगर कोई भी व्यक्ति रेलवे परिसर में इधर उधर थूकते पाए जाते हैं अथवा किसी भी तरह से परिसर, रेलवे प्लेटफार्म तथा ट्रेन में गंदगी फैलाते हुए पाए जाते हैं तो उनसे भी 500 रुपये तक का जुर्माना वसूला जा सकता है.
कोविड सुरक्षा मानकों का पालन करें, सुरक्षित रहें:
यात्रा के समय के अलावा भी कोविड सुरक्षा मानकों का पालन कर हम संक्रमण से सुरक्षित रह सकते हैं. छोटी छोटी निम्न सावधानियां हमें सकुशल रखने के लिए पर्याप्त हैं-
घर से बाहर और यात्रा के समय हमेश मास्क/फेस कवर का इस्तेमाल करें
कोविड का टीका जरुर लगवाएं
हमेशा स्वच्छता का पालन करें
बेवजह भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
शादी अथवा अन्य समारोहों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करें