Thursday, November 28, 2024
Patna

BPSC पेपर लीक: IAS अधिकारी ने अचानक फेसबुक अकाउंट को किया बंद, EOU कर चुकी है पूछताछ ।

पटना।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के पेपर लीक मामले में एक आइएएस अधिकारी का नाम भी उछला. जिस आइएएस अधिकारी ने अपने मोबाइल से वायरल प्रश्नपत्र को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक को भेजा था, उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट से दूरी बना ली है. साथ ही इसमें कोचिंग समेत इससे जुड़ी अन्य चीजों के तमाम फोटो को भी डिलिट कर दिया गया है. हालांकि, अब तक जांच में उनकी किसी तरह की संलिप्तता नहीं पायी गयी है. इओयू उनसे दो बार पूछताछ कर चुकी है और आगे भी जांच जारी है.

बिहार में तैनात एक आइएएस अधिकारी से भी पूछताछ
बीपीएससी पेपर लीक मामले में इओयू ने बिहार में तैनात एक आइएएस अधिकारी से भी पूछताछ की है. अधिकारी से पूछताछ तब की गयी जब जांच में पाया गया कि अधिकारी ने पीटी परीक्षा के ठीक पहले बीपीएसएसी के परीक्षा नियंत्रक को वो प्रश्न-पत्र व्हाट्सएप पर भेजा था जो पेपर वायरल होने के बाद से विवाद का कारण बना. वहीं जांच के दौरान अधिकारी ने ईओयू को बताया था कि वो प्रश्न-पत्र देखकर हैरान थे और जांच के उद्देश्य से जानकारी के तौर पर कंट्रोलर को भेजे थे.

जांच के दौरान भी फेसबुक पर सक्रिय थे अधिकारी
बता दें कि इधर पूछताछ और जांच जारी रही लेकिन आइएएस अधिकारी ने फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपनी गतिविधि कम नहीं की थी. वो लगातार छात्रों से जुड़े पोस्ट करते दिखे थे. मॉक इंटरव्यू लेते हुए भी वीडियो वो जारी करते रहे लेकिन अचानक अब उनका फेसबुक पेज दिखना बंद हो गया है. कई जरुरी चीजों के डिलिट करने की बात भी सामने आ रही है.

एसआइटी की कार्रवाई
बता दें कि इओयू की एसआइटी ने इस मामले में पटना की लंगरटोली गली से एक युवक को पूछताछ करने के लिए उठाया है. इस पर आरोप है कि इसने कुछ अभ्यर्थियों को अलग-अलग स्थानों पर ठहराया था. इससे जुड़े तमाम पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है. हालांकि, इस बारे में आधिकारिक तौर पर किसी तरह की सूचना नहीं दी गयी है. इस युवक के पूरे प्रकरण में शामिल लोगों और इससे जुड़े अन्य तथ्यों के बारे में पूछताछ चल रही है.वहीं एक गिरोह का भी खुलासा हुआ है जो पैसे लेकर सेटिंग कराते थे.
सोर्स-प्रभात खबर।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!