समस्तीपुर के ‘गालीबाज’ दारोगा का ऑडियो वायरल:जमीन विवाद में जेल भेजने की दी धमकी, बाद में कहा – मुझे जानकारी नहीं ।
समस्तीपुर जिला में खाकी वर्दी लगातार सुर्खियों में बनी रहती है। चाहे वह शराब से संबंधित मामला हो अथवा लाठी के बल पर जमीन पर कब्जा दिलाने की बात हो सोशल मीडिया पर चर्चा में रही है। इसी तरह का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें थानाध्यक्ष पीड़ित व्यक्ति को थाना पर बुलाने के नाम पर गंदी-गंदी गलियों का प्रयोग करते हुए जेल तक भेजने की धमकी दे रहे हैं। वायरल वीडियो दलसिंहसराय के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश की बताई जा रही है।
वायरल ऑडियो में साफ-साफ सुना जा सकता है कि वह किस तरह से अपनी वर्दी का नाजायज फायदा उठाते हुए गलियों की बौछार कर रहे हैं। गाली देने के बाद भी वह नही रुके बल्कि वर्दी का धौंस जताते हुए उसे जेल तक भेजने की बात कह रहे हैं। घटना को लेकर बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व ही मोख्तियारपुर सलखन्नी निवासी रामजी साह की पत्नी सविता देवी ने अपने परिवार के ही रिश्ते में लगने वाले देवर अजय साह के विरुद्ध घर बनाने को लेकर हुए जमीनी विवाद संबंधित आवेदन जनता दरबार में दिया था।
इसी को लेकर थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बीते 7 मई को अजय साह के मोबाइल पर सरकारी नंबर 9431822518 से फोन करके थाना पर आने को कहा। जब पीड़ित ने आने में असमर्थता जताते हुए कागज थाना भेजने की बात कही तो वह आग बबूला होकर गंदी-गंदी गालियां देते हुए जेल भेजने की धमकी दिया। इस संबंध में एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय के सरकारी नंबर पर फोन किया तो वह कॉल रिसीव नही किए। शाम में उन्होंने कॉल बैक किया तो उन्हें मामला बताते हुए प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने मामला संज्ञान में नही होने की बात कही। अब सवाल यह उठता है कि अगर मामला उनके संज्ञान में नही था तो थाना पहुंचकर युवक को बुलाते हुए जानकारी ली।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑडियो वायरल के संबंध में उन्हें जानकारी नही है। जनता दरबार में नही आने वाले को फोन किया गया था।