मुजफ्फरपुर स्टेशन पर अनाधिकृत वेंडरों एवं वेटिकट यात्रियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया ।
पटना।
मुजफ्फरपुर स्टेशन पर अनाधिकृत वेंडरों और ओवरचार्जिंग जैसी आ रही शिकायतों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक श्री नीलमणि ने संज्ञान में लिया एवं उन्होंने कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये थे।
मंरेप्र के निर्देशों के अनुपालन में सोनपुर मंडल द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर वृहद चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में आज वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री प्रसन्न कात्यायन के मार्गदर्शन में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर वाणिज्य विभाग एवं रेल सुरक्षा बल की टीम द्वारा एसीएम टीसी श्री मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाया गया । टीम द्वारा चलाये गए इस सँयुक्त अभियान में स्टेशन के स्टालों पर अवैध वेंडरों की चेकिंग की गई जिसमे सभी स्टाल ठीक मिले ।
आज 24 अवैध वेंडर पकड़े गए एवं उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
इसके अलावा आज मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान भी चलाया गया जिसमें मुजफ्फरपुर स्टेशन एवं ट्रेनों पर 303 यात्री बिना टिकट अथवा उचित प्राधिकार के यात्रा करते पकड़े गए । इन लोगों से जुर्माना स्वरूप 160795/- रूपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ ।
सोनपुर मंडल आम लोगों से अपील करती है कि रेल यात्रा के दौरान कोई भी खाने – पीने का सामान रेलवे द्वारा अधिकृत वेंडरों से ही लें एवं उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें ।