असानी तूफान का असर, समस्तीपुर में रुक-रुक कर होती रही वर्षा,दोपहर दो बजे रही 73 प्रतिशत आर्द्रता ।
समस्तीपुर।
बंगाल की खाड़ी उठे असानी तूफान का प्रभाव जिला में बुधवार की देर रात हुई बारिश में दिखा। वहीं तूफान के प्रभाव से ही गुरुवार की दोपहर तक रूक-रूक कर हल्की बर्षा होती रही। शुक्रवार को भी बारिश होने की संभावना है। इस बीच 15-20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बारिश हो सकती है। इस अवधि में आकाश में बादल छाए रहेंगे। बताया गया कि गुरुवार को सुबह सात बजे 87 प्रतिशत सापेक्ष आर्द्रता रही। जबकि तूफान के प्रभाव से दोपहर दो बजे भी 73 प्रतिशत तक आर्द्रता रही। वहीं इस अवधि में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री कम रहकर 32.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री अधिक रहकर 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
15 तक करें अदरक व हल्दी की बुआई
वैज्ञानिकों ने मौसम को देखते हुए आगामी 15 मई तक अदरक व हल्की की बुआई पूरी करने की सलाह दी है। वहीं उरद व मूंग की फसल में लगने वाले मोजैक वायरस से पौधों का बचाव करें। खरीफ मक्का की बुआई 25 मई से करने की सलाह दी गई।
24-48 घंटे हल्की से तेज बारिश के आसार
^बंगाल की खाड़ी में आए तूफान के प्रभाव से देर रात तेज व दिन में हल्की बूंदाबूंदी देखने को मिली। वहीं 24-48 घंटे हल्की से तेज बारिश की संभावना बनी रहेगी। इस अवधि में तेज पुरवा हवा चल सकती है। किसान वैज्ञानिक सलाह के अनुरूप खेती कार्य पूरा करें।
-डॉ. अब्दुस सत्तार, मौसम वैज्ञानिक, पूसा