Tuesday, November 26, 2024
Patna

बिहार के इन 12 शहरों में एयरपोर्ट विकसित करने की तैयारी, मुख्‍य सचिव ने बैठक में दिए अहम निर्देश

पटना। बिहार के नए शहरों में हवाई यातायात सेवा शुरू होने की उम्‍मीद बढ़ती जा रही है। फिलहाल, बिहार में केवल तीन एयरपोर्ट का ही इस्‍तेमाल सार्वजन‍िक परिवहन के लिए हो पा रहा है। इनमें पटना, गया और बोध गया के एयरपोर्ट शामिल हैं। भागलपुर, रक्‍सौल और गोपालगंज एयरपोर्ट को चालू करने के लिए मांग लगातार तेज हो रही है। बिहार के बिहटा में एयरफोर्स की हवाई पट्टी भी चालू हालत में है, लेक‍िन इसका केवल सैन्‍य इस्‍तेमाल ही होता है। इस बीच पटना हाई कोर्ट के एक निर्देश के बाद राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सोमवार को हवाई अड्डों के विस्तार को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और सोनपुर के लिए भी चर्चा

वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए कई जिलाधिकारी भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए। बैठक में गया, पटना, बिहटा और दरभंगा के साथ ही पूर्णिया, रक्सौल, भागलपुर, मुंगेर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सोनपुर और फारबिसगंज में हवाई अड्डा विकसित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन जिलों में हवाई अड्डा निर्माण की योजना प्रस्तावित है वहां जमीन अधिग्रहण से लेकर अन्य लंबित कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने के प्रयास हो।

ब‍िहटा और दरभंगा एयरपोर्ट का विकास तय समय में करने का निर्देश

मुख्‍य सचिव ने कहा कि जमीन अधिग्रहण में यदि किसी प्रकार की मुश्किल आ रही हो तो इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों से परामर्श लेने के सुझाव भी जिलाधिकारियों को दिए गए। मुख्य सचिव ने इस दौरान बिहटा और दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर तय सीमा में निर्धारित कार्यों को पूरा करने के निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य सचिव के साथ ही विकास आयुक्त, कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव, सचिव व दूसरे अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दें कि बिहटा के एयरपोर्ट को पटना के लोकनायक जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट के विकल्‍प के तौर पर विकसित करने की योजना है। ऐसा इसलिए क‍ि पटना एयरपोर्ट पर बड़े व‍िमान उतारने लायक जगह उपलब्‍ध नहीं है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!