दलसिंहसराय:मेजर जनरल एंव डी.डी.ए.जी ब्रिगेडियर ने वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण ।
दलसिंहसराय,स्थानीय आर.बी.कालेज दलसिंहसराय में 12 बिहार बटालियन एन. सी. सी. समस्तीपुर द्वारा चल रहे दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-4 (सी. ए. टी .सी. -4) के नौंवे दिन मंगलवार को एनसीसी बिहार एवं झारखंड डायरेक्टरेट के ए डी जी मेजर जनरल इंद्रबालन,डी.डी.ए.जी ब्रिगेडियर ए के सिंह एवं मुजफ्फरपुर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजेश नेगी ने शिविर का निरीक्षण किया.कैंप कमांडेंट सह 12 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय थोराट एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट सह 12 बिहार बटालियन एनसीसी के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार और महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा ने आये आगन्तुकों का स्वागत किया.ए डी जी मेजर जनरल इंद्रबालन को कैंप के एनसीसी कैडेटों द्वारा कॉलेज में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.तत्पश्चात एडीजी ने शिविर के सभी कैडेटों को संबोधित करते हुए कैडेटों को एनसीसी के उद्देश्य एवं लक्ष्य की ओर इंगित किया.साथ ही साथ जिले के स्कूल एवं महाविद्यालयों में एनसीसी के प्रशिक्षण में सुधार हेतु एवं कैडेटों की प्रशिक्षण में आने वाली समस्या पर सुझाव दिया.साथ ही कई महत्वपूर्ण बातें कैडेटों को बताया.अंत में ए डी जी ने जिले की सभी महाविद्यालयों एवं स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं एएनओ के साथ संयुक्त मीटिंग करते हुए कैडेटों के स्कूल एवं महाविद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण में सुधार हेतु उठाये जाने वाले आवश्यक कदमो पर विचार विमर्श किया.साथ ही साथ महाविद्यालय को सफलतापूर्वक शिविर संपन्न कराने पर बधाई दिया.मौके पर महाविद्यालय के कई शिक्षक व छात्र मौजूद थे.