जिले में 45 केंद्रों पर आज होगी बीपीएससी की परीक्षा, 21 हजार 60 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित
समस्तीपुर । जिले में आज रविवार को 67 वीं बीपीएससी की संयुक्त परीक्षा 45 केंद्रों पर होगी। परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक संचालित होगी। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर केंद्राधीक्षकों ने शनिवार को सारी तैयारियां पूरी कर ली। परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाना है। परीक्षा केंद्र में सुबह 11 बजे से परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए एक स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा को लेकर बनाए गए नियंत्रण कक्ष :
परीक्षा को लेकर अनुमंडल कार्यालय समस्तीपुर, रोसड़ा एवं दलसिंहसराय में एक-एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसमें समस्तीपुर अनुमंडल कार्यालय में दूरभाष संख्या 06274-222099, अनुमंडल कार्यालय रोसड़ा में दूरभाष संख्या 06275-222244 और अनुमंडल कार्यालय दलसिंहसराय में दूरभाष संख्या 06278-295211 कार्यरत रहेंगे। समस्तीपुर अनुमंडल में इन केंद्रों पर होगी परीक्षा :
जिले में 45 केन्द्रों पर परीक्षा होगी। इसमें समस्तीपुर अनुमंडल में 34, रोसड़ा में छह और दलसिंहसराय में पांच केंद्रों पर परीक्षा होनी है। समस्तीपुर अनुमंडल में बीआरबी कालेज, महिला महाविद्यालय, आरएनएआर कालेज, विधि महाविद्यालय, डा. एलकेभीडी कॉलेज ताजपुर, जीकेपी कॉलेज कर्पूरीग्राम, संत कबीर महाविद्यालय, आरएसबी इंटर विद्यालय, कृष्णा आदर्श विद्या निकेतन दुधपुरा, श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर, मोडेल इंटर विद्यालय बहादुरपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल, तिरहुत एकेडमी, राजकीय बालिका इंटर विद्यालय काशीपुर, मध्य विद्यालय जितवारपुर, राजकीय मध्य विद्यालय बहादुरपुर, सरयुग महाविद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन, गोल्फ फिल्ड रेलवे कालोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्री सुंदर उच्च विद्यालय जितवारपुर, संत कबीर इंटर महाविद्यालय, बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कॉलेज, जेपी सेंट्रल स्कूल, उच्च विद्यालय ताजपुर, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, एमएसकेजी कालेज, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय कल्याणपुर, टेक्नो मिशन स्कूल, होली मिशन स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, संत पॉल सेकेंड्री स्कूल, साधना देवी विद्यापीठ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। रोसड़ा में 6 व दलसिंहसराय में 5 केंद्र पर होगी परीक्षा :
रोसड़ा अनुमंडल में यूआर कॉलेज, शशि कृष्णा इंटर महाविद्यालय थतिया, संत कबीर राम जीवन मूसाय नाय महिला महाविद्यालय, प्रभात तारा स्कूल, इंटर हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय, इंटर रोसड़ा उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दलसिंहसराय अनुमंडल में आरबी कालेज दलसिंहसराय, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय दलसिंहसराय, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रामपुर जलालपुर, छत्रधारी इंटर विद्यालय, संत जोसेफ पब्लिक स्कूल को केंद्र बनाया गया है।