समस्तीपुर से परीक्षार्थियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन:8 मई को खुलेगी समस्तीपुर-कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन।
समस्तीपुर।समस्तीपुर में पूर्व मध्य रेलमंडल की ओर से समस्तीपुर के परीक्षार्थियों के लिए 8 मई को परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसकी जानकारी गुरुवार को मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी। साथ ही बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड की नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) का द्वितीय चरण (सीबीटी 2) परीक्षा 9 व 10 मई को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इससे परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को आने-जाने में सुविधा होगी। उन्हें अन्य दूसरे स्टेशन जाने की जरूरत नही होगी। वहीं उनका समय भी बचेगा।
गाड़ी संख्या 05215/05216 समस्तीपुर-कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन बरौनी-किउल-झाझा के रास्ते समस्तीपुर और कोलकाता के बीच परिचालन किया जायेगा। गाड़ी सं. 05215 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से 8 मई को 10 बजे खुलकर 21 बजकर 5 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05216 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल कोलकाता से 10 मई को 23 बजे खुलकर अगले दिन 10 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच लगाए गए हैं।
खबरें और भी हैं…