देश के 10 एयरपोर्ट में किशनगढ़ भी चयनित:किशनगढ़ एयरपोर्ट पर फ्लाइंग एकेडमी खुलेगी, युवा ले सकेंगे पायलट की ट्रेनिंग ।
मार्बल नगरी किशनगढ़ में युवाओं को पायलट बनने की भी ट्रेनिंग मिलेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की एफटीओ यानी उड़ान प्रशिक्षण संगठन नीति के तहत यहां नई फ्लाइंग ट्रेनिंग एकेडमी खुलेगी। अथॉरिटी ने एकेडमी खाेलने के लिए देश में किशनगढ़ सहित 10 एयरपोर्ट का चयन किया है।इनमें किशनगढ़ के अलावा कूचबिहार, देवघर, झारसुगुडा, तेजू, मेरठ, कडपा, हुबली, भावनगर और सेलम हवाईअड्डा शामिल हैं। यहां युवा छोटे से लेकर बड़े प्लेन उड़ा सकेंगे। ट्रेनिंग कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) के लिए होगी। यह ट्रेनिंग 200 घंटे सिंगल इंजन पर और 15 घंटे डबल इंजन पर उड़ान पूरी करने पर पूरी मानी जाती है।यहां दो तरह की पायलट ट्रेनिंग और भी दी जाएगी। इसमें 50 घंटे की ट्रेनिंग पर्सनल पायलेट लाइसेंस (पीपीएल) और 20 घंटे की ट्रेनिंग स्टूडेंट पायलेट लाइसेंस (एसपीएल) के लिए होगी। कंपनी पहला बैच 25 से 30 स्टूडेंट का शुरू करने के प्रयास में है। एयरपोर्ट निदेशक बीएस मीना ने बताया कि किशनगढ़ एयरपोर्ट पर ट्रेनिंग देने के लिए 7 कंपनियों ने बोली लगाई, जिनमें से दिल्ली की अभियाना एिवएशन प्रालि. के नाम टेंडर छूटा है। प्रशिक्षण जल्द शुरू होगा।
27 लाख रुपए तक आएगा खर्च
ट्रेनिंग के लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ्स में 12वीं उत्तीर्ण स्टूडेंट आवेदन कर सकेंगे। आवासीय सुविधा भी रहेगी। इससे पहले युवाओं को दिल्ली, मुंबई या विदेश जाना पड़ता था। विदेश से पायलट का प्रशिक्षण लेने पर करीब 35 लाख रुपए खर्च होते हैं जबकि यहां 25 से 27 लाख रुपए तक खर्च आएगा।