पुलिसमैन देवीलाल ने दूसरों को दिलाई सफलता, फ्री कोचिंग, फिजिकल कराया, अब 23 युवा देंगेे इंटरव्यू ।
राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर देवीलाल और उनके तैयार किए गए 60 युवाओं में से 23 का राजस्थान पुलिस में इंटरव्यू कॉल हुआ है।
राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर ट्रेनिंग कर रहे ऊठेल निवासी देवीलाल मीणा प्रतापगढ़ जिले के आदिवासी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने के इच्छुक स्थानीय युवाओं के लिए गरीबी के बीच परीक्षाओं की कोचिंग और फिजिकल की तैयारी करना काफी महंगा साबित होता है। ऐसे में उन्होंने इन युवाओं के लिए पहले निशुल्क कोचिंग इसके बाद सलेक्शन हो चुके अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क फिजिकल की तैयारी करवाई। उनके तैयार किए गए 60 में से 23 युवाओं का सलेक्शन इंटरव्यू के लिए हो चुका है।
देवीलाल बताते हैं कि वह फिलहाल जयपुर में पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने स्थानीय विद्यालय में कालूराम पीटीआई से संपर्क कर कोच की व्यवस्था की। सहायक कोच के रूप में जगदीश मीणा ने भी साथ दिया। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क करके उनके फिजिकल के लिए खेलगांव उदयपुर के ग्राउंड में फिजिकल की निशुल्क तैयारी करवाई।
अधिकारियों के सहयोग से करा रहे इंटरव्यू की तैयारी
देवीलाल बताते हैं कि फिजिकल की तैयारी में जुटे युवाओं में से 23 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू काॅल हुआ है। अब इनके इंटरव्यू की तैयारी भी निशुल्क करवाने के लिए वह तहसीलदार सुंदर लाल कटारा और प्रधानाध्यापक श्याम लाल मीणा के निर्देशन में माॅक इंटरव्यू के लिए प्लानिंग बना कर इंटरव्यू की तैयारी करवाएंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल और एसआई के लिए इसी तरह से युवाओं को निशुल्क तैयारी करवाई जाएगी।
एएसआई देवीलाल मीणा।