Wednesday, November 27, 2024
Darbhanga

मंत्री संजय झा का दावा,बाढ़ और जलजमाव से पूरी तरह सुरक्षित होगा दरभंगा एयरपोर्ट,उड़ानों में नही आयेगी परेशानी।।

दरभंगा। जल संसाधन सह सूचना व जनसंपर्क विभाग मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट परिसर में बरसात में जलजमाव की स्थिति बन जाती थी। आशंका रहती थी कि पानी कहीं रनवे पर न पहुंच जाए। ऐसा होने पर विमान परिचालन बाधित हो जाता। इस कारण बाढ़ व जलजमाव से सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए एयरपोर्ट समेत पूरे एयरफोर्स परिसर के चारों ओर जल संसाधन विभाग के रिंग बांध पर पक्की सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। परिसर में जलजमाव की स्थिति में उसकी निकासी के लिए विभाग द्वारा एंटी फ्लड स्लूस गेट का भी निर्माण हो रहा है। इसी मानसून सीजन से योजना का लाभ मिलने लगेगा। रिंग बांध पर पक्की सड़क के निर्माण से एयरफोर्स परिसर की पेट्रोलिंग में मदद मिलेगी। इससे सुरक्षा और बेहतर होगी।

 

कार्यस्थल का निरीक्षण किया

मंत्री शनिवार को दरभंगा एयरपोर्ट के पास बने प्रतीक्षालय के उद्घाटन और रिंग बांध के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से योजना के प्रारूप की विस्तृत जानकारी ली। एयरफोर्स परिसर के चारों तरफ घूम कर कार्यस्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए। कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट उड़ान स्कीम के तहत देश का सबसे सफलतम एयरपोर्ट है। यहां यात्रियों की आवाजाही काफी बढ़ गई है। कोशिश है कि एविएशन के क्षेत्र में रोजगार के लिए यहां भी महानगरों की तरह प्रशिक्षण संस्थान खुले। सरकार नए रनवे व सिविल एन्क्लेव के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए काम कर रही है। इसे शीघ्र पूरा किया जाएगा। मिथिला के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष लगाव के कारण दरभंगा में एयरपोर्ट और एम्स मिला है। इससे अगले कुछ वर्षों में दरभंगा का तेजी से विकास होगा। आर्थिक गतिविधियां बढऩे से रोजगार के अवसर मिलेंगे।

15 जून से पहले काम पूरा करने का निर्देश

मंत्री ने एयरपोर्ट और एयरफोर्स स्टेशन को बाढ़ व बरसाती जलजमाव से सुरक्षित करने के कार्यों को समय सीमा के अंदर पूरा करने को कहा। विभागीय अधिकारियों को 15 जून से पहले पूरा कराने का निर्देश दिया। एयरफोर्स स्टेशन के ङ्क्षरग बांध के 95 मीटर गैप में नए बांध के निर्माण के अलावा ङ्क्षरग बांध पर 11,840 मीटर की लंबाई में पीसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है। कुछ स्थानों पर बांध के स्लोप में ब्लाक पीङ्क्षचग होगी। योजना पर करीब 1392.98 लाख रुपये खर्च होंगे। मंत्री ने अपने ऐच्छिक फंड से पांच दिव्यांगों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल दी। कहा- एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर कुछ देर रुकने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं हो पाई है। प्रतीक्षालय बन जाने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!