अब नए रूप दिखेंगे दरभंगा व मधुबनी के आठ पार्क, हरियाली का जिम्मा अब वन विभाग पर
दरभंगा {संजय कुमार उपाध्याय}। शहरी क्षेत्र के पार्कों में हर मौसम में हरियाली कायम रहे इस दिशा में वन विभाग ने काम शुरू किया है। कोशिश यह है कि चिलचिलाती धूप के प्रकोप से पार्कों की रक्षा की जाए और इसमें आकर यात्री मन चैन पा सके। इसके लिए विभाग ने दरभंगा और मधुबनी के आठ पार्कों के सौंदर्यीकरण की योजना तैयार की है। इसके तहत पार्क में स्थान व मौसम के अनुकूल पौधे लगाए जाएंगे। इसका खास ध्यान रखा जाएगा कि पार्क में इस तरह के पौधे लगाए जाएं, जो ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन पैदा करने में सक्षम हो। पौधारोपण वन योजना के तहत किया जाएगा।
बताते हैं कि जिन पार्कों का चयन किया गया है, उनमें ज्यादातर की हालत धूप, आंधी व ओलावृष्टि के कारण खराब हो जाती है। इस स्थिति में वन विभाग पूरे तौर पर सभी पार्कों में हरियाली कायम रहे इसकी जुगत करेगा। इससे पहले सभी संबंधित पार्क वन विभाग को हस्तानांतरित किए जाएंगे। इसके लिए मिथिला के वन प्रमंडल पदाधिकारी ने दोनों जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है। साथ ही दोनों से संवाद स्थापित किया है। बताया गया है कि शीघ्र जरूरी प्रक्रिया पूरी कर पार्कों के सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो जाएगा।
नए लुक में होंगे पुराने पार्क
शहरी इलाके में हरियाली बढ़ाने की इस पहल में दरभंगा का 1858.06 वर्ग मीटर में फैला वैदेही नगर पार्क, 400 वर्ग मीटर में फैला चिल्ड्रेन पार्क, 557.04 मीटर में फैले बेनीपुर के भरत चौक पार्क के अलावा मधुबनी जिले के विद्यापति पार्क, प्रमोद वन पार्क, गंगासागर चिल्ड्रेन पार्क, जयनगर के आंबेडकर पार्क व झंझारपुर के चिल्ड्रेन पार्क को शामिल किया गया है। सूत्रों के मुताबिक सभी पार्कों का वर्तमान स्वरूप खूबसूरत है। कुछ पार्क में धूप ने उदासी ला दी है। हालांकि, वन विभाग के अधिकारी बताते हैं पार्कों में मौसम को ध्यान में रखकर पौधे लगाए जाते हैं। इसी थ्योरी के तहत काम होगा। हर हाल में हरियाली कायम रहे, इसके लिए विशेष पौधों का चयन किया जाएगा। ताकि सुंदरता और हरियाली दोनों ही कायम रहें।
वन प्रमंडल पदाधिकारी (मिथिला प्रमंडल) सुबोध गुप्ता ने कहा की दरभंगा व मधुबनी के आठ चयनित पार्कों का सौंदर्यीकरण वन योजना के तहत किया जाना है। वन विभाग सभी पार्कों में स्थान के हिसाब से पौधारोपण कराएगा। इसके लिए योजना तैयार की जा चुकी है। दोनों जिलों के जिलाधिकारियों से बातचीत हुई है शीघ्र ही पार्क हस्तानांतरण की प्रक्रिया को पूरी कर योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा।