बिहार में कोरोना की चौथी लहर के संकेत, फिर से बढ़ने लगे मामले; आधे मरीज तो पटना के ही
पटना। बिहार में भी कोरोना की चौथी लहर शुरू होने के संके मिलने लगे हैं। कोविड की तीसरी लहर खत्म होने के बाद राज्य में नए मरीजों की तादाद नहीं के बराबर हो गई थी। लेकिन अब प्रदेश में बीते लंबे समय से मिल रहे कोविड के इक्का-दुक्का केस की संख्या बढऩी शुरू हो गई है। 31 मार्च 2022 तक प्रदेश में रोज अमूमन एक या दो नए केस सामने आ रहे थे, लेकिन बीते तीनों में संक्रमण के नए मामले बढऩे शुरू हो गए हैं। बुधवार को कोविड संक्रमण के 14 नए केस सामने आए। इनमें अकेले पटना जिले में सात नए केस हैं।
स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर अकाउंट पर जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को पटना में सात संक्रमित के अलावा सहरसा से तीन, दरभंगा में तीन जबकि भागलपुर में एक नया संक्रमित मिला। रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार से बुधवार के बीच राज्य में 1,02,268 कोविड टेस्ट किए गए, जिसमें 14 रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 33 पर पहुंच गई है। अब तक कोविड संक्रमण का ग्राफ राज्य में स्थिर था, लेकिन कई महीनों के बाद इसमें बढ़त का ट्रेंड आ गया है।
बिहार में बढऩे लगे कोरोना के नए मामले
एक-दो नए केस से बढ़कर बुधवार को मिले 14 नए संक्रमित
प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 33 पर पहुंची
बता दें कि 31 मार्च तक प्रदेश में प्रतिदिन मिलने वाले नए केस की संख्या एक-दो तक की सीमित रही। तीन अप्रैल को प्रदेश में पांच नए संक्रमित मिले थे। इसके बाद 24 अप्रैल को राज्य में चार नए केस सामने आए जो कि 27 अप्रैल को बढ़कर 14 पर पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के डीएम और सिविल सर्जनों को कोविड के टेस्ट बढ़ाने के साथ एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए हैं।