Wednesday, November 27, 2024
Patna

खुशखबरी:दरभंगा एयरपोर्ट के लिए जून तक पूरा होगा भूमि अधिग्रहण का काम,78 एकड़ भूमि कराई जाएगी उपलब्ध।

दरभंगा।
यदि सब कुछ अच्छा रहा तो दरभंगा हवाईअड्डे को नए सिविल एन्क्लेव एवं अन्य सहायक भवनों, रनवे विस्तार और सहायक बुनियादी ढांचे के लिए इस वर्ष जून महीने तक 78 एकड़ जमीन उपलब्ध हो जाएगी। जिला प्रशासन इसके लिए जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करेगा क्योंकि पहले ही सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन सर्वेक्षण को सक्षम प्राधिकारी की तरफ से स्वीकृति दे दी गई है। 54 एकड़ जमीन पर नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण किया जाएगा।

इसमें टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो, फायर स्टेशन, मल्टी लेवल कार पार्किंग और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल होंगे। इसी तरह, 24 एकड़ भूमि का उपयोग श्रेणी 1 या कैट 1 आईएलएस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) और हवाईअड्डे पर रनवे विस्तारीकरण के लिए किया जाएगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय संपर्क एवं बड़े विमानों के परिचालन हो इसको ध्यान में रखा जाएगा। दरभंगा में हवाई पट्टी की कुल लंबाई 9,000 फीट है।

राज्‍य कैबिनेट सचिवालय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष जून तक राज्य सरकार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को चिन्‍हित की गई भूमि सौंपने की स्थिति में होगी। रनवे के दक्षिणी हिस्से में भूमि चिह्नित कर ली गई है। तथा पहले ही सरकार भूमि अधिग्रहण के लिए 336 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे चुकी है।

दरभंगा के एडीएम विभूति रंजन चौधरी ने कहा कि भूमि के मूल्यांकन हेतु 6 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इसमें भूमि के प्रकार, प्रकृति (वाणिज्यिक, आवासीय और कृषि भूमि), कुल भूखंड और भूमिधारक शामिल हैं। 78 एकड़ जमीन 3 गांवों – वासुदेवपुर, बेलाडुला और बेला नवादा में है। चिह्नित की गई भूमि का एक बड़ा भाग बासुदेवपुर में है, जहां सिविल एन्क्लेव बनेगा। जमींदारों से सहमति लेकर आवंटन के बाद पैसे बांटे जाएंगे।

योजना के मुताबिक, एएआई दरभंगा हवाई अड्डे के लिए पहले तल पर एक प्रस्थान लाउंज एवं भूतल पर एक आगमन क्षेत्र के साथ दो मंजिला टर्मिनल भवन बनेगा। एएआई परियोजना प्रभारी जीके चंदना ने कहा कि दरभंगा हवाई अड्डे पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण पर बातचीत हो रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!