चिराग पासवान के घर सब्जी वाला लेकर पहुंचा बड़ी खुशखबरी, सुनते ही सांसद ने लगा लिया गले
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को रविवार को बड़ी खुशखबरी मिली। जमुई सांसद के घर अचानक सब्जी विक्रेता संतोष पासवान पहुंचे और उनकी सोने की अंगूठी लौटाने की बात कही। 22 अप्रैल को पटना के फुलवारीशरीफ में बाबा चौहरमल मेले में गए चिराग की कीमती अंगूठी गुम हो गई थी। कार्यक्रम से लौटने के दौरान उन्हें अपने साथ हुई घटना का अहसास हुआ था। सब्जी विक्रेता से अंगूठी वापस पाकर चिराग की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने प्रसन्न होकर सब्जी वाले को गले लगा लिया। चिराग ने कहा कि सुना था मेले में इंसान गुम हो जाए तो नहीं मिलता, मुझे तो खोई हुई अंगूठी मिल गई। ये जनता का मेरे लिया लगाव है।
पटना के फुलवारीशरीफ में बाबा चौहरमल महोत्सव मनाया जाता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। 22 अप्रैल को आयोजन के अवसर पर जमुई सांसद चिराग पासवान भी पहुंचे थे। हजारों कार्यकर्ता चिराग से हाथ मिलाने को आतुर थे। अपने एक प्रशंसक से मिलने के दौरान चिराग की अंगूठी दाएं हाथ की अंगुली से निकल गई। सांसद जब अपने आवास पर वापस लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई।
ठेले पर सब्जी बेचते हैं संतोष
ठेले पर सब्जी बेचने वाले संतोष पासवान ने बताया कि वह बाबा चौहरमल महोत्सव में अपने एक रिश्तेदार के साथ गए थे। कार्यक्रम से लौटने के बाद उनके परिचित ने कहा कि उनके पास चिराग की अंगूठी है। हाथ मिलाने के दौरान यह अंगूठी उनके हाथ में आ गई है। पहले तो संतोष को विश्वास नहीं हुआ फिर उन्होंने आयोजन के दौरान की कुछ तस्वीरें देखीं। इसमें चिराग के हाथ में वही अंगूठी दिख रही थी जो संतोष के परिचित के पास थी। इसके बाद किसी तरह से सब्जी विक्रेता ने चिराग को फोन किया और अंगूठी उनके पास होने की बात कही। इसके बाद संतोष चिराग के घर पहुंचे और उन्हें अंगूठी दी। सब्जी विक्रेता की ईमानदारी और लगाव से खुश होकर चिराग ने उन्हें गले लगा लिया।