Tuesday, November 26, 2024
Patna

6 घंटे मेगा ब्लाॅक के कारण 12 घंटे तक लेट चलीं एक दर्जन ट्रेनें, परेशान यात्रियाें का हंगामा

गाेंदिया एक्सप्रेस में पानी खत्म हाेने के कारण परेशान रहे यात्री

तुर्की में एफओबी का गार्डर चढ़ाने व सराय में प्री इंटरलाॅकिंग के लिए रविवार काे 5 घंटे का मेगा ब्लाॅक लिया गया था। लेकिन, काम 6 घंटे में पूरा हुआ। इस दाैरान एक दर्जन से अधिक ट्रेनें विभिन्न स्टेशनाें पर फंसी रहीं और जंक्शन पर 5 से 12 घंटे लेट पहुंचीं। इससे परेशान कुछ ट्रेनाें के यात्रियाें ने मुजफ्फरपुर जंक्शन समेत कई अन्य स्टेशनाें पर हंगामा किया। मौर्य एक्सप्रेस के भी यात्रियों ने यहां जमकर हंगामा किया। इनके अलावा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 4 घंटे, गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 4 घंटे, अहमदाबाद- दरभंगा 5 घंटे, आनंद विहार-सीतामढ़ी 2 घंटे समेत अन्य कई ट्रेनें लेट रही।

उधर, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस जंक्शन पर साढ़े 12 घंटे लेट आई। यहां भी इस ट्रेन काे करीब डेढ़ घंटे राेककर रखा गया। ट्रेन काफी लेट हाेने के कारण उसमें पानी खत्म हाे गया था। यात्रियाें काे काफी परेशानी हुई। जंक्शन से खुलने के बाद भी उसे कई स्टेशनाें पर राेक-राेक कर चलाया गया और ट्रेन लेट हाेती गई। बता दें कि गाेंदिया एक्सप्रेस एक सप्ताह से काफी लेट चल रही है।

उधर, मेगा ब्लाॅक शाम 5 बजे तक के लिए लिया गया था। लेकिन, गार्डर चढ़ाने का काम 6 बजे पूरा हुआ। इस दाैरान इस रेलखंड पर परिचालन 12 से 6 बजे तक पूरी तरह बंद रहा। गार्डर चढ़ाए जाने के बाद विभिन्न स्टेशनाें पर फंसी ट्रेनें एक-एक कर पार कराई गईं। उसके बाद देर रात तक परिचालन सामान्य हुआ। इंजीनियरिंग विभाग ने कहा कि तुर्की में एफओबी का गार्डर सफलतापूर्वक चढ़ा लिया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!