129 लीटर विदेशी शराब जब्त, कोचाधामन पुलिस की कामयाबी
राजीव रंजन, किशनगंज
एसपी के निर्देश पर लगातार मिली सफलता
एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू के निर्देश पर किशनगंज पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे शराब के विरूद्ध समकालीन अभियान के अवसर पर विशेष छापामारी एवं वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार को सुमन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, कोचाधामन थाना के नेतृत्व में स0अ0नि0 वीर प्रकाश सिंह, स0अ0नि0 सुरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं सशस्त्र बल के सि0/205 कुमार अमित, सि0/219 जगत राम, सि0/450 प्रिन्स कुमार के साथ समय करीब 05ः00 बजे सुबह मस्तान चौक स्थित पक्की सड़क पर किशनगंज की ओर से आ रही वाहनों की चेकिंग की जा रही। वाहन चेकिंग के क्रम में समय करीब 07ः00 बजे एक जिप्सी वाहन आ रही थी, जिसे रोकने का इशारा किया गया तो जिप्सी वाहन चालक के द्वारा तेजी से वाहन को भगाने लगा। तत्क्षण पुलिस वाहन के द्वारा भाग रहे जिप्सी वाहन का पीछा किया गया तो ग्राम कुट्टी अरदान में जिप्सी वाहन को छोड़कर वाहन चालक मकई खेत का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। तत्पश्चात मारूती जिप्सी रजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर 1 एजी – 4321का तलाशी लिया गया तो मारूती जिप्सी के सीट के नीचे से कुल 129 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। तत्पश्चात मारूती जिप्सी एवं शराब को विधिवत जप्त कर थाना लाया गया। भागे हुए व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है। उक्त घटना के संबंध में कोचाधामन थाना कांड सं0-105/22, धारा-30(ए )/32/41/47 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगीः-
01. मारूती जिप्सी रजिस्ट्रेशन नम्बर- BR1AG-4321
02. कुल 129 लीटर (एक सौ उनतीस लीटर) विदेशी शराब
छापामारी दल में शामिल सदस्य का नामः-
01. पु0अ0नि0 सुमन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कोचाधामन थाना।
02. स0अ0नि0 वीर प्रकाश सिंह कोचाधामन थाना।
03. स0अ0नि0 सुरेन्द्र कुमार मिश्रा कोचाधामन थाना।
04. सि0/205 कुमार अमित, सि0/219 जगत राम, सि0/450 प्रिन्स कुमार सभी कोचाधामन थाना।