दलसिंहसराय में आयुष्मान भारत अंतर्गत स्वास्थ्य मेला का आयोजन,विधायक सहित अन्य लोगो ने लगाया बूस्टर डोज
दलसिंहसराय।गुरुवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय नागरगामा दलसिंहसराय में आयुष्मान भारत अंतर्गत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया । मेला का उद्घाटन विधायक आलोक कुमार मेहता माननीय विधान पार्षद तरुण कुमार चौधरी और प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। स्वास्थ्य मेला में आयुष्मान भारत कार्ड , गैर संचारी रोग, नियमित टीकाकरण, कोविड टीकाकरण, मातृ एवम शिशु जांच, एईइस, दांत विभाग, परिवार नियोजन, योग, प्रधानमंत्री वंदन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, पोषण अभियान, ट्योबोक्लोसिस, निःशुल्क पैथोलॉजी जांच, टेलीमेडिसिन, संतुलित और सही आहार, नेत्र जांच, एनीमिया मुक्त भारत, मुफ्त दवा का काउंटर लगाया गया। मेले में दलसिंहसराय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और चिकित्सको से परामर्श लिया। माननीय ने बताया कि इस तरह का मेला हर साल लगाया जाना चाहिए लोगों को मेला से सरकारी योजना का पता चलता है। इससे आम जनता अपने अधिकारों से अवगत और जागरूक होते है। मेले में माननीय विधायक और विधान पार्षद ने कोविड का बूस्टर डोज लिया और आम जन को संदेश दिया कि कोरोना से लड़ने टीका ही एक मात्र उपाय है।मौके पर राजद मीडिया प्रभारी राज दीपक, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,माननीय मुखिया नागरगामा, उपाधीक्षक, प्र.चि.पदा., डीसीएम अनिता कुमारी अन्य चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम प्रभात प्रसून, हॉस्पिटल मैनेजर पूर्णेन्दु झा, केयर इंडिया से सुरजीत गोयल , जय शंकर चौधरी, पवन गिरी, सभी एएनएम, एलएस आशा, जाबिर हुसैन, और आंगनवाड़ी सेविका मौजूद थी।