लव मैरिज के 2 साल बाद युवक की हत्या:6 महीने पहले पत्नी छोड़कर भाग गई थी,बोरी में बंद मिली थी लाश
बेगूसराय में गुरुवार 8 मई को बोरी में बंधी हुई एक लाश मिली थी। उस लाश की पहचान 3 दिन बाद रविवार को हुई है। मृतक महुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर बस्ती गांव निवासी लालबाबू पासवान का बेटा भोला पासवान (23) है। जो विशेष प्रकार की पूजा में मानर (ढोलक जैसा) बजाता था।
परिजन का आरोप है कि 3 साल पहले सराय गांव में यादव परिवार की गूंजा नाम की पड़की से उसका अफेयर हुआ था। 2 साल पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज किया था। गूंजा भालो के साथ करीब डेढ़ साल रही। 6 महीने पहले वो घर छोड़कर भाग गई।कभी-कभी बात और मैसेज किया करती थी। 7 मई को उसने मैसेज करके भोला को बुलाया। रास्ते में कार सवार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। हत्या के बाद घर के 90 किमी दूर भगवान थाना क्षेत्र ताजपुर तीन बटिया के पास फेंक दिया।
पिता लालबाबू और भाई राजा ने बताया, ‘भोला 7 मई की शाम 4:00 बजे मानर बजाने की बात कह कर घर से निकला था। 8:00 बजे तक जब नहीं लौटा तो फोन करने पर बताया कि पूजा में हैं। 9:00 बजे घबराई आवाज में कहा कि पिताजी पैसा दे दीजिए, नहीं तो मार देगा। हम लोग आगे और कुछ पूछते कि तभी फोन डिस्कनेक्ट हो गया, उसके बाद संपर्क नहीं हुआ।’
8 मई को महुआ थाना में आवेदन दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमलोग अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। कल देर शाम जानकारी दी गई कि बेगूसराय सदर अस्पताल में एक लावारिस लाश पड़ी हुई है। इसी सूचना पर आज पहुंचे तो लाश मेरे बेटे भोले की थी।
पत्नी पर हत्या का आरोप
पुलिस की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। भाई और पिता सहित अन्य परिजन कागजी प्रक्रिया के बाद लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। परिजन का आरोप है कि पत्नी ने ही हत्या कराई है।भगवानपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की ओर से पहचान हो जाने के बाद लाश सौंप दिया गया है। आगे की जांच-पड़ताल और कार्रवाई चल रही है।