Friday, May 23, 2025
Patna

लुटेरी दुल्हन:पति ने पूछा-भागी क्यों,बोली-टाइम पूरा हुआ:15 दिन में भागने का टारगेट रखती थी

पटना.भोपाल.अनुराधा अब तक 25 शादियां कर चुकी है। हर 15 दिन में वो अपना दूल्हा बदल देती थी।जब वो घर से भागी तो मेरा मोबाइल लेकर गई थी। मैंने दूसरे नंबर से उस पर कॉल किया तो बोली- मैं भाग गई हूं। मुझे पहले तो भरोसा नहीं हुआ, फिर मैंने पूछा क्यों भागी तो उसने कहा- मेरा टाइम पूरा हो गया था।ये कहते हुए राजस्थान के सवाई-माधौपुर के रहने वाले विष्णु शर्मा की आवाज तल्ख हो जाती है। विष्णु की शिकायत पर ही राजस्थान पुलिस ने भोपाल से अनुराधा पासवान नाम की लुटेरी दुल्हन को पकड़ा है। अनुराधा ने 19 अप्रैल को विष्णु से शादी की, फिर 2 मई को घर से कीमती सामान लेकर फरार हो गई थी।

 

जब उसे पकड़ा गया, तब वह भोपाल में नए दूल्हे को फंसाकर उसे ठगने की फिराक में थी। अनुराधा ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद 15 दिन में भागने का टारगेट रखती थी। जब वह चकमा देने में नाकाम हो जाती तो गिरोह के सदस्य उसका दूल्हे से पीछा छुड़ाते थे।अनुराधा अब तक 25 शादियां कर चुकी है और हर 15 दिन में वो अपना दूल्हा बदल देती थी। इस तरह से उसने अब तक कई लोगों को ठगा है। अनुराधा के गिरोह के सदस्य फरार हैं।

 

 

शादी के 12 दिन बाद कीमती सामान लेकर फरार हो गई

राजस्थान के सवाई माधोपुर के मानटाउन थाने में विष्णु शर्मा ने 3 मई को अनुराधा के खिलाफ केस दर्ज कराया था। विष्णु ने बताया कि सुनीता और पप्पू मीणा ने मनपसंद दुल्हन से शादी करवाने का आश्वासन दिया था।उन्होंने अनुराधा का फोटो दिखाया और उससे संपर्क करवाया।‌ आरोपियों ने न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में एग्रीमेंट तैयार करवाकर 2 लाख रुपए लिए। 19 अप्रैल 2025 को शादी करवा दी। शादी के 12 दिन बाद ही 2 मई की रात अनुराधा घर से जेवर, नकदी और मोबाइल लेकर भाग गई।

 

विष्णु बोला- कभी लगा ही नहीं कि भागने की फिराक में है

विष्णु ने बताया कि शादी के बाद वो 14 दिन तक घर पर रही, मगर घर का कोई काम नहीं करती थी। मां को ही सबकुछ करना पड़ता था। घर वाले सोचते थे कि नई बहू है। धीरे-धीरे घुलमिल जाएगी तो खुद काम करने लगेगी। वह सुबह दस बजे सोकर उठती थी। दिन में तीन बार नहाती और मेकअप करती। रात के समय नहाने के बाद मेकअप करके सोती थी।मैं उसे कहता था कि कहीं बाहर जाना नहीं है तो मेकअप की क्या जरूरत है? नई बहू से आस-पड़ोस, रिश्तेदार मिलने आते थे। घर वाले घूंघट करने के लिए कहते थे तो मना कर देती थी। वह मुझसे घूमने का कहती, तो मैं उसे लेकर जाता था।

 

 

ठगने के बाद भी फोन पर पूछती रही हालचाल

विष्णु ने बताया कि जब वो शादी कर घर आई तो उसने कहा था कि उसके पास कोई मोबाइल नहीं है। वह मेरे मोबाइल का ही इस्तेमाल करती थी। जिस दिन वो फरार हुई, उसी दिन बाथरूम में एक की-पैड वाला मोबाइल मिला। मुझे तब समझ आया कि उसके पास मोबाइल था। वह बाथरूम में जाकर अपने गिरोह के सदस्यों से बात करती थी।

 

जब सुबह वह घर में नजर नहीं आई और मेरा मोबाइल भी नहीं मिला, तो मैंने दूसरे नंबर से अपने नंबर पर कॉल किया। अनुराधा ने ही रिसीव किया। मुझसे कहा- मैं भाग गई हूं। पहले तो मुझे विश्वास नहीं हुआ, लगा कि मजाक कर रही है। इतनी रात को अकेले कैसे जा सकती है? फिर मैंने पूछा- क्यों भाग गई तो उसने कहा कि मेरा टाइम पूरा हो गया था।इस बार भी मुझे कुछ समझ नहीं हुआ। कौन सा टाइम पूरा होने की बात कर रही है। मुझे बाद में पता चला कि मुझसे पहले भी वह कई शादियां कर चुकी है। शादी के बाद 5 से 15 दिन के अंदर पति को छोड़कर भाग जाती है। हमारी शादी को 12 दिन हो गए थे। ज्यादा समय हो गया था इसलिए प्लानिंग के तहत उसे उसके साथी लेने आए थे।

 

 

भोपाल में छह दिन पहले नए दूल्हे को फंसाया था

शिकायत के बाद राजस्थान पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की थी। टीम ने भोपाल में स्थानीय मुखबिरों की मदद से फर्जी शादी गिरोह से संपर्क किया। एक सिपाही को अविवाहित बताकर फर्जी शादी कराने की योजना बनाई गई। इसी दौरान एजेंट द्वारा दिखाई गई तस्वीरों में फरार अनुराधा की पहचान हुई।टीम ने भोपाल के पन्नाखेड़ी गांव में दबिश दी, यहां सात दिन पहले ही उसने एक युवक से शादी की थी। अगले दो से तीन दिन में वह कीमती सामान समेटकर भागने की फिराक में थी। उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

पुलिस ले जाने लगी तो ससुराल वालों ने मांगे 2 लाख रुपए

पुलिस जब अनुराधा को पकड़ने पहुंची तो ससुराल वाले सकते में आ गए। उन्होंने पुलिस से पूछा कि क्या बात है? बताया गया कि सामने खड़ी बहू अनुराधा पर फर्जी शादी करने का केस दर्ज है। दूल्हे के घर वाले बताने लगे कि हमने तो एग्रीमेंट किया है, फिर शादी की है। रुपए भी दिए हैं।पहले हमारे दो लाख रुपए दिलवाए जाएं, उसके बाद अनुराधा को यहां से ले जाने देंगे। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में अनुराधा के खिलाफ केस दर्ज करवाओ। तब रुपए मिलेंगे। अभी तो हम इसे ले जा रहे हैं।

 

 

चकमा देने के लिए 15 दिन का टारगेट रखा था

पुलिस की पूछताछ में अनुराधा ने गिरोह के कामकाज के बारे में खुलासा किया है। उसके मुताबिक, एजेंट शादी के इच्छुक युवाओं की तलाश करता था। वह वॉट्सऐप पर लड़कियों की फोटो भेजता था। जब परिवार फोटो पसंद कर लेता तो 2 से 5 लाख रुपए में सौदा होता था। बकायदा एग्रीमेंट कराया जाता था।शादी के बाद अनुराधा ससुराल में इस तरह बर्ताव करती कि किसी को शक न हो। वह पत्नी के साथ बहू का धर्म निभाती, साथ ही मौके की तलाश में भी रहती थी। पूछताछ में उसने बताया कि कीमती सामान समेटने के लिए 15 दिन का टारगेट तय किया हुआ था। कहीं 4-5 दिन में काम हो जाता तो कुछ जगह पर 10 से ज्यादा दिन भी लग जाते थे।

 

15 दिन बाद गिरोह के मेंबर घर पहुंचकर छुड़ाते थे

अनुराधा ने पुलिस को बताया कि कुछ जगहों पर ये हुआ कि ससुराल वाले निगरानी करने लगे। उसकी चौकसी बढ़ा दी। वह भागने का मौका तलाश करती, लेकिन ससुराल वालों की सख्ती के कारण भाग नहीं पाती। इस बीच वह अपने गिरोह के सदस्यों से लगातार संपर्क में रहती थी।15-20 दिन बीत जाने पर जब उसे लगता कि यहां से भागना मुश्किल है तो एजेंट खुद ही उसे लेने के लिए दूल्हे के घर पहुंचते थे। दूल्हे और उसके घर वालों से कहा जाता कि अनुराधा को यहां अच्छा नहीं लग रहा है। उसे दूल्हा पसंद नहीं है। वो उसे वापस ले जाना चाहते हैं। ऐसे केस में बातचीत के बाद शादी के लिए दूल्हे से लिए गए रुपए भी गिरोह ने वापस किए हैं।

 

असली पति से तलाक लिए बिना 25 शादियां कर लीं

अनुराधा की शादी 2016 में विशाल से हुई थी। विशाल उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले का रहने वाला है। दोनों के दो बच्चे हैं। एक लड़का और एक लड़की। हालांकि, बीते करीब दो साल से विवाद के बाद दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। दोनों का तलाक नहीं हुआ है। विशाल को पता ही नहीं है कि पत्नी इस तरह फर्जी शादी का कारोबार कर रही है।अनुराधा को गिरफ्तार करने के बाद राजस्थान पुलिस ने विशाल को सूचना दी। वह लखनऊ से राजस्थान पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि पत्नी किन लोगों के साथ मिलकर ये सब कर रही है, उसे इस संबंध में कुछ भी नहीं पता। वो नहीं जानता कि पत्नी कब से फर्जी शादी कर लोगों को ठगने का काम कर रही है।

 

अनुराधा जैसी 15-20 लड़कियों के फोटो मिले

गिरोह में अनुराधा फर्जी शादी रचाने वाली इकलौती दुल्हन नहीं है। कई महिलाएं ठगी के इस कारोबार में शामिल हैं। राजस्थान पुलिस को जांच में पता चला है कि मध्यप्रदेश में फर्जी शादी करवाने वाले कई गिरोह काम कर रहे हैं। वे ऐसे युवकों को टारगेट करते हैं, जो शादी करना चाहते हैं।

 

गिरोह में शामिल कुछ लोगों के नाम भी सामने आ गए हैं। भोपाल के रघुवीर, गोलू और मजबूत सिंह यादव एजेंट बनकर ग्राहकों से संपर्क करते हैं। राजस्थान पुलिस एफआईआर के तहत सुनीता राठौड़ और पप्पू मीणा की तलाश में भी जुटी है। इन्होंने ही विष्णु शर्मा को अनुराधा की फोटो दिखाकर 2 लाख में शादी करवाई थी।

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!