दलसिंहसराय:जमीनी विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या मामले में नामजद दो गिरफ्तार
दलसिंहसराय।विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बंगराहा पंचायत के कल्याणगंज टोला में बीते शनिवार की देर रात किसान सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की गोली मारकर हुई हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि बंगाराहा निवासी सुरेन्द्र सिंह की जमीन विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या उनके प्रतिद्वदियों के द्वारा कर दी गई थी.
हत्या को लेकर मृतक के भाई के लिखित आवेदन के आधार पर विद्यापतिनगर थाना में कुल 09 नामजदों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ की गई थी.अनुसंधान के दौरान दलसिंहसराय पुलिस निरीक्षक पिंकी प्रसाद, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, मोनू राय, अख्तर अंसारी और पुलिस बल के सहयोगी से नामजद किए गए 9 आरोपी में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपी में बंगराहा पंचायत के कल्याणगंज टोला निवासी स्व सोगारथ महतो के पुत्र मदन सिंह उर्फ राम मदन सिंह और अनिल सिंह शामिल है.अन्य की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.गिरफ्तार दोनों आरोपी को आवश्यक कार्यवाई करते हुए न्यायलय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजी गई है.
मृतक के छोटे भाई सुनील कुमार ने बताया कि करीब दस साल से चार कट्टा जमीनी विवाद चल रहा था इसी कारण सुरेंद्र की गोली मारकर हत्या की गई है.