समस्तीपुर:श्याम प्यारे से जिसका संबंध है,उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद
समस्तीपुर. ताजपुर.यदि मानव को सद्गति प्राप्त करनी है, तो उसे भगवान से रिश्ता जोड़ना पड़ेगा। जिसने भगवान से रिश्ता जोड़ लिया, उसके जीवन में हमेशा आनंद की अनुभूति होगी। यह बातें सुप्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी जी ने अपने प्रवचन के माध्यम से कहीं। वे हसनपुर प्रखंड के औरा गांव में आयोजित श्री श्री 1008 श्री विष्णु महायज्ञ के प्रथम दिन रविवार की संध्या भागवत कथा कर रहीं थीं। भागवत कथा के श्रवण के लिए पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को कथा वाचिका जया किशोरी ने सत्संग की महत्ता से भी अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि जो मानव सत्संग का श्रवण करता है, उसका जीवन पथ कभी बुराईयों की ओर नहीं भटकता। सत्संग के श्रवण से हमारे जीवन में अच्छाईयों का समावेश होता है। हम अपने अमूल्य जिंदगी के उद्देश्य तक पहुंच पाते हैं। उद्देश्य की प्राप्ति के लिए जिसे कोई महत्वपूर्ण कार्य करना होता है, वह किसी भी परिस्थिति में उस कार्य को कर लेता है। जिसे उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कार्य करना ही नहीं हो, वह सुगम रास्ते से भी कार्य को पूरा नहीं कर पाता। कथा वाचिका ने भागवत की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत संपूर्ण ग्रंथों का सार है। भागवत कथा के श्रवण करने मात्र से संपूर्ण ग्रंथों का बोध हो जाता है। इसलिए भागवत को श्रेष्ठ माना गया है। कथा वाचिका ने सच्चिदानंद स्वरुप का बखान करते हुए कही कि इस संसार में मुख्य तीन नाम प्रमुख हैं। सच, चित् और आनंद।
जिनमें इन तीनों नामों से संबंधित गुणों का भंडार है। वहीं सच्चिदानंद स्वरुप भगवान हैं। उन्होंने ने सच की परिभाषा बताते हुए कहा कि सच मतलब सत्यमेव। जो कभी न बदले, वह सच है। झूठ हमेशा बदलते रहता है। कहां गया है न, एक झूठ को छिपाने के लिए सौ झूठ बोलना पड़ता है। जो कि महा पाप है। संसार में एक ही अमूल्य हैं ईश्वर जो कभी नहीं बदलते। अर्थात ईश्वर सच है। कुल मिलाकर भागवत कथा के प्रथम दिन सुप्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी जी ने उपस्थित श्रोताओं को ईश्वर की महत्ता के साथ ही भागवत की महत्ता से भी अवगत करा दिया। और यह स्पष्ट कर दिया कि, यदि इस ब्रह्माण्ड में कोई सच है, तो वह केवल ईश्वर है। क्योंकि सच वही है, जो कभी नहीं बदलता है। इससे पहले कथा वाचिका जया किशोरी ने भजन “राधा रमण हरी गोविंद बोलो, गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो… को गाकर भागवत कथा कार्यक्रम की शुरुआत किया।
जय श्री राम के उद्घोष के साथ कथा वाचिका का हसनपुर में हुआ स्वागत हसनपुर की औरा में आयोजित श्री श्री 1008 श्री विष्णु महायज्ञ में प्रथम दिन 25 मई से लेकर सातवें दिन 31 मई तक सुप्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी जी भागवत कथा करेंगी। इस कार्यक्रम को लेकर रविवार के दिन ही वह बेगूसराय पहुंच चुकी थी। बेगूसराय से चार पहिया वाहन से चलकर जैसे ही वे हसनपुर प्रखंड के रामपुर त्रिशूल चौक पर पहुंची, सैकड़ों की संख्या में धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। जय श्री राम के उद्घोष के साथ कथा वाचिका का स्वागत करने के बाद उन्हें यज्ञ स्थल तक लाया गया।