“मौसम अपडेट:पटना समेत बिहार के 25 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट:अगले 5 दिनों तक अलर्ट
पटना समेत बिहार के 25 जिलों में आज यानी शुक्रवार को आंधी-बारिश का यलो अलर्ट है। इन सभी 25 जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, प्रदेश में ये स्थिति 7 मई तक बनी रहेगी। अगले 5 दिनों में बिहार के कई हिस्सों में 10 से 50 मिमी तक बारिश की संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा भी चलेगी।इसके अलावा कुछ जिलों में ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य के वायुमंडल में बढ़ी नमी और मौसम में लगातार हो रहे बदलाव की वजह से यह स्थिति बनी हुई है। 9 मई से बिहार में गर्मी बढ़ सकती है।
5 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे
बिहार के कई जिलों में गुरुवार को तेज बारिश हुई। पटना में करीब 30 मिनट तक ओले गिरे। इसके साथ ही नालंदा, औरंगाबाद, गया और भागलपुर में भी बारिश के साथ ओले गिरे। मुंगेर में तेज हवा और बारिश के बाद जन सुराज के कार्यक्रम के लिए बना पंडाल और मंच गिर गया। वहीं, भोजपुर में ठनका गिरने से 4 लड़कियां घायल हो गईं।