मौसम अपडेट:इन जिलों में जारी हुआ बारिश और वज्रपात का अलर्ट,बदलने वाला है बिहार का मौसम
मौसम अपडेट:Bihar Weather: बिहार का मौसम लगातार करवट ले रहा है. प्रदेश में गर्मी से अभी राहत के आसार नहीं हैं. हालांकि कुछ हिस्सों में बारिश से मौसम का मिजाज बदलने के आसार भी हैं. रविवार को राज्य के अधिकतर भागों में अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री के बीच रहने की संभावना जतायी गयी है. पटना समेत कई जिलों में अधिक गर्मी रहने के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने मानसून को लेकर भी बड़ी जानकारी दी है. इसबार समय से पहले ही मानसून केरल के तट पर दस्तक दे सकता है.
बिहार के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज आज रविवार को बदल सकता है. IMD पटना ने रविवार को मुंगेर, बेगूसराय, बांका, भागलपुर समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार, यहां अगले दो से तीन घंटे के अंदर मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश होने की संभावना है.
PIC.TWITTER.COM/T79AVDDRF4
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 10, 2025
कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 38-42 डिग्री के बीच बचे रहने की संभावना है. कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, पटना, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, बांका के भागों में गर्मी अधिक रहने की संभावना है. वहीं, रोहतास, गया और औरंगाबाद के कुछ हिस्से में हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके बावजूद लोगों को गर्मी से अब राहत नहीं मिलेगी.
बिहार के जिलों का तापमान
राज्य में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान वाले शीर्ष केंद्रों में औरंगाबाद के बारूण में 42.4 डिग्री, अरवल में 42.3 डिग्री, गया के खिजरसराय में 42.3 डिग्री, गया के मोहरा में 42 डिग्री, औरंगाबाद में 41.9 डिग्री, जहानाबाद के घोषी में 41.9 डिग्री, नवादा के नारदीगंज 41.9 डिग्री, गया के वाजीगंज 41.9 डिग्री, अरवल के करपी में 41.8 डिग्री और अरवल के सोनभद्र-बंशी-यूर्यापुर में 41.8 डिग्री अधिकतम तापमान रहा.
मानसून कब दस्तक देगा
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि इसबार दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 मई तक केरल पहुंच सकता है ऐसी संभावना है. आमतौर पर यह 1 जून को दस्तक देता है. अगर मानसून को लेकर यह संभावना सही साबित हुई तो 2009 के बाद पहली बार समय से पहले मानसून भारत पहुंचेगा.