Friday, May 2, 2025
Indian RailwaysPatnaSamastipur

“खगड़िया से लोकमान्य तिलक के लिए हर हफ्ते चलेगी ट्रेन,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर होते चलेगी

खगड़िया के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब सहरसा से खगड़िया होते हुए मुंबई जाने के लिए हर हफ्ते ट्रेन चलेगी। गाड़ी संख्या 11015 अब 2 मई से नियमित ट्रेन के रूप में चलेगी। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से हर शुक्रवार दोपहर 12 बजे चलेगी।

रास्ते में यह ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, चिक्की, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड और सलौना स्टेशनों पर रुकेगी।

यह ट्रेन खगड़िया में रात 12:24 बजे पहुंचेगी। इसके बाद रात 2 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सहरसा से हर रविवार सुबह खुलेगी। खगड़िया में 5 से 13 मिनट रुकेगी। फिर लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मंगलवार को दोपहर 3:45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। खासकर बिहार और महाराष्ट्र के बीच सफर करने वालों को सीधी सुविधा मिलेगी। रेलवे ने इसे नियमित सेवा में शामिल कर दिया है। यात्रियों को अब हर हफ्ते इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!