छोटे से नांव पर ट्रैक्टर लदा,बिहारी जुगाड़ फिर हो गया वायरल, देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान
पटना.बिहारी जुगाड़ के चर्चे अक्सर सुनने के लिए मिल जाते हैं. इस दुनिया में जहां कभी भी कुछ अनोखा दिखा है, तो लोग उसे सोशल मीडिया के जरिये शेयर करना नहीं भूलते. ऐसे में बिहारी जुगाड़ से जुड़ा कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिये खूब तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही यह वीडियो बिहार का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में क्या दिखा ?
वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उसे देखकर हैरान रह गए हैं. बता दें कि, वीडियो को इंस्टाग्राम के जरिये रवि यादव व्लॉग्स नाम के एक यूजर की ओर से शेयर किया गया है.
वीडियो की बात करें तो, साफ देखा जा सकता है कि, नदी में चलती एक नांव किनारे पर आ रही है. लेकिन, हैरानी उस पर लदे सामान को देखकर हुई. दरअसल, उस छोटे से नांव पर एक ट्रैक्टर लदा हुआ है और उस ट्रैक्टर पर भी अनाज पूरी तरह से ओवरलोडेड है.
वीडियो पर यूजर्स ने लिए खूब मजे
यहां पर बिहारी जुगाड़ यह लगाया गया कि, नांव के ऊपर एक लकड़ी से बना हुआ एक समतल चचरी रखा हुआ है. अब यह रखने के कारण उस नांव का क्षेत्रफल बढ़ गया है और उसके बाद उन्होंने उस ट्रैक्टर को उस पर बैलेंस कर लिया. इस तरह से यह जुगाड़ चर्चे का विषय बन गया है. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि, ‘बिहार है, कुछ भी हो सकता है.’ वहीं, यह वीडियो भागलपुर का भी बताया जा रहा है.