मलाही पकड़ी से आइएसबीटी तक पटरी बिछाने का काम शुरू, पटना मैट्रो ने पकड़ी रफ्तार
पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की प्राथमिक कॉरिडोर यानी मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक 6.2 किमी लंबे रूट का निर्माण तय समय पर लगभग पूरा हो जायेगा. पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अनुसार इस रूट का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है. 15 अगस्त, 2025 तक इसे चालू करने का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान में प्राथमिक कॉरिडोर में मेट्रो स्टेशन को अंतिम रूप देने और ट्रैक बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है.
खेमनीचक स्टेशन के पास अतिक्रमण व जाम से परेशानी
खेमनीचक स्टेशन के पास अतिक्रमण और एनएच-30 पर लगातार जाम जैसी समस्याएं निर्माण में रुकावट डाल रही हैं. इन्हें जल्द सुलझाने के लिए जिला प्रशासन व मेट्रो कॉरपोरेशन मिल कर प्रयास कर रहे हैं. पटना मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.
किस प्रायोरिटी कॉरिडोर (पीसी) में क्या है स्थिति
पीसी-1 : यह हिस्सा मलाही पकड़ी से बैरिया बस टर्मिनल को जोड़ेगा, जो सतह पर होगा. इसमें करीब 90% काम पूरा हो गया है.
पीसी-2 : पटना जंक्शन से आइएसबीटी, इसमें भूमिगत सेक्शन भी है. इस सेक्शन का 88% काम पूरा हो चुका है.
पीसी-3 : राजेंद्र नगर से पटना जंक्शन, इसमें मेट्रो का डिपो व ट्रेनों की देखरेख के लिए जरूरी यार्ड भी बनाया जा रहा है. इसका 70.43% काम पूरा हुआ है.
पीसी-4 : दानापुर कैंट से खेमनीचक, इसमें कुछ हिस्सा ऊपर व कुछ जमीन के नीचे है. इसमें करीब 61% काम पूरा हुआ है.