दलसिंहसराय में टेंपो व ट्रक की टक्कर की घटना में तीसरी मौत,इलाज के दौरान ड्राइवर की भी हुई मौत
दलसिंहसराय,दलसिंहसराय- विद्यापतिनगर सड़क मार्ग के मधेयपुर गांव के पास बीते सोमवार को ट्रक और टेंपो की बीच जबरदस्त टक्कर हुई थी.घटना में दो शिक्षक की मौत घटना के समय ही हो गई थी. वही इलाज के दौरान बुधवार को टेम्पू चालक की मौत समस्तीपुर में हो गई.
मृतक की पहचान टेंपो चालक मदुदाबाद निवासी स्व. राम नवाजी राय के पुत्र विजय कुमार राय (40)के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि इलाज के दौरान टेम्पू चालक कि मौत हो गई है.शव को पोस्टमार्टम में ले जाने कि प्रकिया किया जा रहा है.
बताते चले कि सोमवार को मधेयपुर गांव के पास ट्रक और टेंपो की बीच जबरदस्त टक्कर में शिक्षिका मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती गांव निवासी रंजीत कुमार की पत्नी कामनी देवी(45) और बिनगामा गांव निवासी राम प्रसाद महतो के पुत्र अमरेंद्र प्रसाद राय (43) कि मौत हो गई थी एंव चालक सहित पांच शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो थे.ड्राइवर का इलाज समस्तीपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था. जिसकी मौत हो गई.