समस्तीपुर:व्यवसायी के घर में हुए चोरी के घटना में चोरी किया गया आभूषण, 5 लाख रुपय के साथ 7 बदमाश गिरफ्तार
समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता गठित विशेष टीम द्वारा नगर थानान्तर्गत माड़वारी बजार स्थित व्यवसायी के घर में हुए गृह चोरी के घटना का सफल उमेदन करते हुए चोरी किया गया आभूषण के साथ घटना में संलिप्त 07 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
दिएसपी ने बताया कि दिनांक-26.04.2025 को नगर थानान्तर्गत खान मार्केट स्थित रवि कुमार गुप्ता के मकान में अज्ञात चोरों द्वारा घर के दरवाजा एवं खीड़की का ताला तोडकर घर में घुसकर तथा लोहा एवं लकड़ी के अरमारी को तोड़कर सोना चोंदी का आभूषण एवं नगद रूपया चोरी कर लिया गया। जिस संबंध में रवि कुमार गुप्ता पिता-श्री इन्द्रदेव गुप्ता, सा०-मड़वारी बजार खान मार्केट थाना-नगर, जिला-समस्तीपुर के टंकित आवदेन के आधार पर नगर थाना कांड संख्या-102/25, दि०-27.04.2025, धारा-331(4)/305 भा०न्या०स० के अन्र्तगत अज्ञात अपराधकर्मी के विरूद्ध दर्ज हुआ।
घटना अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा कारित किया गया था। घटना को समस्तीपुर पुलिस चुनौती के रूप में लेते हुए घटित घटना के उदभेदन, सामानों की बरामदगी एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर के निर्देशन एवं अनुमडंल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 समस्तीपुर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम द्वारा घटना के बाद मानवीय / तकनिकी आसूचना एवं अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मी की पहचान कर गिरफ्तारी एवं चोरी किये गये सामानों की बरामदगी हेतु छापामारी कर रही थी।
इसी क्रम में घटना में संलिप्त अभियुक्त मजहर ईमाम उर्फ तौशीफ उम्र-19 वर्ष, पिता-अली ईमाम सा०-नीम गली मगरदही घाट वार्ड स०-19 थाना-नगर, जिला-समस्तीपुर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर खान मार्केट स्थित रवि कुमार गुप्ता के मकान में अपने सहयोगी अपराधकर्मियों के साथ मिलकर घर का खीड़की को तोड़कर एवं घर में घुसकर लोहा / लकड़ी के आलमीरा के लॉकर से आभूषण एवं नगद रूपया चोरी करने की बात स्वीकार किया गया है। मजहर ईमाम उर्फ तौशीफ के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर चोरी किये गये विभिन्न प्रकार के आभूषणों एवं नगद 05 लाख रूपया बरामद किया गया है।
विशेष टीम द्वारा चोरी किये गये शेष सामानों की बरामदगी हेतु छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों का अपराधिक पृष्टभूमि रहा है, जिस संबंध में पता किया जा रहा है। घटना के उद्भेदन हेतु गठित विशेष टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा।
गिरफ़्तार अपराध कार्मिक का नाम एवं पताः-
1- मजहर ईमाम उर्फ तौशीफ उम्र-19 वर्ष, पिता-अली ईमाम सा०-नीम गली मगरदही घाट वार्ड स०-19, 2- मो० इरमान उर्फ नोनी उम्र 20 वर्ष, पे० मुजीव सा०-मिल्लत एकेडमी के पीछे, गुदरी बजार वार्ड सं0-22, 3- मो० दानिश, उम्र-22 वर्ष, पे० मो० मुजीव सा०-मिल्लत एकेडमी के पीछे, गुदरी बजार वार्ड स०-224-मो० नैय्यर रजा उर्फ कैय्यर उम्र-20 वर्ष पे० हाजी अनवार आलम सा०-मड़वारी बजार, ठाकुर वारी गली स0-22, थाना-नगर, 5-सौरभ कुमार उम्र-20 वर्ष पिता-अमरेन्द्र पोद्दार सा०-पेठिया गाछी (संध्या होटल के पीछे), बहादुरपुर नाका की सामने वाली गली 6- मो० आसिफ उम्र 19 वर्ष, पिता-इशरारून हक सा०-पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड वार्ड सं0-17 7-नुरजहों खातुन उम्र 45 वर्ष, पिता-मो० मुजीव सा०-मिल्लत एकेडमी के पीछे, गुदरी बजार वार्ड स०-22. सभी थाना-नगर, जिला-समस्तीपुर के है.