छात्रा ने घर से भागकर कोचिंग टीचर से रचाई शादी:स्टूडेंट ने कहा-मैं सुरक्षित हूं
वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने भागकर कोचिंग टीचर से शादी कर लिया। आर.के. केमिस्ट्री क्लासेज के संचालक रंजीत कुमार और उनकी 12वीं की छात्रा का मंदिर में विवाह करते हुए वीडियो सामने आया है। साथ ही एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छात्रा अपने परिजनों से कानूनी कार्रवाई न करने की अपील करती दिख रही है।
टीचर और छात्रा के बीच प्रेम संबंध
जानकारी के अनुसार, रंजीत कुमार की कोचिंग में पातेपुर और आसपास के गांवों से छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। इसी दौरान रंजीत और युवती के बीच प्रेम संबंध बन गया। कुछ दिन पहले दोनों एक साथ लापता हो गए थे। लड़की के घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की और बाद में उनके कोचिंग टीचर के साथ होने की जानकारी मिली।
परिजनों से कानूनी कार्रवाई नहीं करने अपील
अब इन दो वीडियो के सामने आने के बाद मामले को नया मोड़ मिल गया है। पहले वीडियो में दोनों एक मंदिर में विवाह करते नजर आते हैं। दूसरे वीडियो में युवती ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वह अपनी मर्जी से शादी कर रही है और पूरी तरह सुरक्षित है।उसने अपने परिवार से आशीर्वाद मांगा है और कोचिंग टीचर के खिलाफ किसी भी कानूनी कार्रवाई से बचने की अपील की है।
शिकायत मिलने पर कानून के तहत कार्रवाई
पातेपुर थाना अध्यक्ष कुमार ने बताया कि इस संबंध में अब तक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है। शिकायत मिलने पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।