“NH-31 फोरलेन पर सड़क हादसे में छात्रा की मौत, पिता और बहन घायल:रिश्तेदार से मिलने गए थे तीनों
बेगूसराय में गुरुवार को NH-31 फोरलेन पर ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, मृतका की बहन और पिता घायल हो गए हैं।
घटना फोरलेन के बेगूसराय-खगड़िया खंड पर लाखो थाना क्षेत्र के भगवानपुर ढ़ाला के पास की है। मृतका की पहचान खगड़िया जिला के बिछौता गांव निवासी पंकज साह की बेटी श्यामली कुमार (18) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि पंकज साह अपनी दो बेटियों के साथ बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार से मिलने आए थे। सदर अस्पताल में रिश्तेदार से मुलाकात करने के बाद वह अपनी बेटियों के साथ बाइक से घर खगड़िया लौट रहे थे। इसी दौरान भगवानपुर ढाला के पास तेज रफ्तार टैंकलोरी ने बाइक में ठोकर मार दी।
घायलों का चल रहा इलाज
बाइक पर सवार श्यामली गिर कर कुछ दूर घसीटती चली गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में पिता पकंज साह और एक बेटी घायल हो गईं। घटना के बाद थोड़ी दूर पर मौजूद लाखो थाना की गश्ती टीम ने भाग रहे ट्रक को पुलिस ने खदेड़ कर जब्त कर लिया है और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और घायलों का इलाज कराया गया है.