“समस्तीपुर में अतिक्रमणकारियों को दी गई सख्त चेतावनी, लगेगा जुर्माना
समस्तीपुर.शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए को प्रशासन की बड़ी कार्रवाई के बाद अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने दुकानदारों को चिन्हित करते हुए कहा कि जो दुकानदार अवैध रूप से सड़क पर दुकान लगाकर यातायात में बाधा पहुंचा रहे हैं सभी पर जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही सख्त कार्रवाई भी की जाएगी ।
इस अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और अन्य सहयोगी मौजूद थे। कार्रवाई शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से पूरी की गई। दिलीप कुमार ने बताया कि यह कदम जनता की सुविधा, ट्रैफिक व्यवस्था और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर उठाया गया है।
