“चोरी हुईं अष्टधातु की मूर्तियां बरामद:मंदिर के पीछे झोले में रखी थी सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले चोरी हुई बहुमूल्य मूर्तियां बरामद हो गईं हैं। पाचोपुर चौक स्थित ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की माता सीता और भगवान लक्ष्मण की मूर्तियां राजा शैलेश मंदिर के पीछे एक झोले में मिलीं।
सोमवार सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों को एक झोला दिखा। उसमें वही मूर्तियां थीं जो मंदिर से चोरी हुईं थीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत रोसड़ा थाना को सूचित किया। थानाध्यक्ष लाल बाबू कुमार मौके पर पहुंचे और मूर्तियों को थाने ले गए।
जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी
राम जानकी मंदिर काफी पुराना है। तीन साल पहले ग्रामीणों के सहयोग से इसका जीर्णोद्धार किया गया था। मंदिर में भगवान राम, माता जानकी, लक्ष्मण और हनुमान की अष्टधातु की मूर्तियां स्थापित थीं। बरामद मूर्तियों की कीमत लगभग 50 लाख रुपए आंकी गई है।
मूर्तियां मिलने से गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने पुष्टि की है कि ये वही मूर्तियां हैं जो मंदिर से चोरी हुई थीं। स्थानीय लोगों का मानना है कि रविवार रात को चोरों ने मूर्तियां वहां रखी होंगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
