समस्तीपुर:रमौल में श्रीविष्णु महायज्ञ को लेकर निकाला गया कलश शोभा यात्रा।
समस्तीपुर:रमौल में श्रीविष्णु महायज्ञ को लेकर निकाला गया कलश शोभा यात्रा।
Samastipur News:शिवाजीनगर : प्रखंड के रमौल गांव में श्रीविष्णु महायज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर स्थित कुआं से रंग-बिरंगे परिधान में 108 पुरुष-महिला कलश व्रतियों ने जल भरा. गाजेबाजे के साथ गांव का भ्रमण किया. इस दौरान दुर्गा मंदिर शिव मंदिर की परिक्रमा करने के बाद यज्ञ मंडप पहुंच कर कलश स्थापित किया. विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. शोभा यात्रा में शामिल ग्रामीण वीर हनुमान की पताका लेकर आगे- आगे चल रहे थे. भक्तों के जयकारा से पूरा गांव भक्तिमय हो गया. गर्मी व तेज धूप को देखकर ग्रामीणों की ओर से कलशव्रतियों की सुविधा के लिए सड़क पर पानी का छिड़काव कराया गया. जगह-जगह छांव की व्यवस्था की गयी थी.
महायज्ञ समिति अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद सिंह एवं उपाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से महायज्ञ किया जा रहा है. 13 मई से यज्ञ प्रारंभ होकर 21 मई को यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा. यज्ञ परिसर में संध्या 5 बजे से वृंदावन धाम के कथावाचक साध्वी अनामिका किशोरी भागवत कथा कहेंगी. रात में वृंदावन धाम से आये कलाकार रासलीला दिखायेंगे.
कलश शोभा यात्रा को सफल बनाने में वीरेंद्र प्रसाद सिंह, शिक्षक संतोष कुमार, मुखिया रामचंद्र सिंह, मुख्यव्रती शीत कुमार, पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, सुभाष कुमार, डॉ बिनोद कुमार सिंह, नितीश कुमार, मिथुन कुमार, पवन कुमार, संजय कुमार, अरुण कुमार सिंह, रोहित मंडल, पप्पू कुमार, कमला शरण सिंह, मुकेश साह, राजेश कुमार, पवन राज, दर्शन मंडल, सीताराम मंडल, रामविनय सिंह, सुरेश शर्मा, फूलो साह, अशोक कुमार, मनोज कुमार, बबलू कुमार, ब्रह्मदेव मंडल आदि मौजूद थे.