बरौनी एवं कोयंबटूर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा फायदा
बेगूसराय।बरौनी|बरौनी एवं पोत्तनूर (कोयंबटूर) के बीच 27 मई तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन कराया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन बरौनी जंक्शन से प्रत्येक मंगलवार को जबकि पोत्तनूर (कोयंबटूर) से प्रत्येक शनिवार को प्रस्थान करेगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में बरौनी-पोत्तनूर (कोयंबटूर) एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बरौनी एवं पोत्तनूर (कोयंबटूर) के बीच स्पेशल गाड़ी संख्या 06055/06056 पोत्तनूर-बरौनी-पोत्त नूर स्पेशल चलाया जाएगा।
धनबाद-रांची-राउरकेला -सम्बलपुर-काटपाडी के रास्ते परिचालित होगी। इसमें गाड़ी संख्या 06055 पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल 24 मई 2025 तक प्रत्येक शनिवार को पोत्तनूर (कोयंबटूर) से 11.50 बजे खुलकर सोमवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06056 बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल 27 मई तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 03.45 बजे पोत्तनूर पहुंचेगी ।”