समधी के साथ समधन फरार, शादी करने कोर्ट पहुंचे:पीछे से आ गया परिवार,हुई पिटाई
पटना :सासाराम में बच्चों की शादी से पहले समधी (40) और समधन (33) में प्यार हो गया। मंगलवार को 4 बच्चों के पिता और 3 बच्चों की मां कोर्ट मैरिज करने रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच गए।
दोनों की शादी की खबर लीक हो गई। परिवार कोर्ट पहुंचा और दोनों की चप्पल-जूतों से पिटाई कर दी। मामला नगर थाना क्षेत्र की पुरानी जीटी रोड का हैशिवसागर थाना क्षेत्र के धनवा निवासी दयाशंकर राम ने अपने बेटे की शादी डालमिया नगर के न्यू दिल्ली निवासी धर्मशीला देवी की बेटी के साथ तय की थी। परिवार ने अभी शादी की तारीख तय नहीं की थी।
एक साल पहले दोनों परिवारों में यह रिश्ता पक्का हुआ था। इसी दौरान दयाशंकर राम और धर्मशीला देवी के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई।धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों ने किसी मंदिर में शादी भी कर ली थी। आज वे कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचे थे।
प्रेमी की 2 पत्नियां की हो चुकी मौत
दयाशंकर राम की 2 पत्नियों की पहले ही मौत हो चुकी है। उसके 3 बच्चे हैं। धर्मशीला देवी का कहना है कि ‘मेरे पति सुनील राम मारपीट करते हैं। इसलिए मैं अपने होने वाले समधी दयाशंकर राम से शादी करना चाहती हूं।”हम दोनों एक साल से संपर्क में हैं। हमारी लगातार फोन पर बात होती थी। मैं अपने पति से काफी परेशान रहती थी। इसी वजह से मैं उनके करीब आ गई। आज हम लोग कोर्ट में शादी करने आए थे।’
परिजनों ने कोर्ट आकर रोकी शादी
धर्मशीला देवी के पति सुनील राम ने बताया- ‘मेरी पत्नी का रिश्तेदार दयाशंकर राम के साथ 1 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसका मैं विरोध करता था, लेकिन आज वो बिना बताए घर से बाहर आकर कोर्ट में शादी कर रही थी।’विवाद बढ़ता देख दोनों पक्षों से परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। सभी की सहमति बनी की घर चलकर परिवार के लोगों को बिठाकर इसका हल निकाला जाएगा।