सिमरिया घाट एवं कल्पवास मेला क्षेत्र के द्वितीय चरण के विकास कार्य का किया निरिक्षण
बेगूसराय:जिला पदाधिकारी बेगूसराय, तुषार सिंगला द्वारा बेगूसराय जिला अंतर्गत प्रगति यात्रा के दौरान उद्घोषणा किए गए सिमरिया घाट एवं कल्पवास मेला क्षेत्र के द्वितीय चरण के विकास कार्य के प्रगति के निरीक्षण सिमरिया धाम क्षेत्र में किया गया।
निरीक्षण के क्रम मे सहायक समाहर्ता बेगूसराय अजय यादव अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय सदर, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत , बरौनी प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल , प्रभारी पदाधिकारी राजस्व, प्रखंड विकास पदाधिकारी बरौनी ,अंचल अधिकारी बरौनी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
सिमरिया घाट एवं कल्पवास मेला क्षेत्र के द्वितीय चरण के विकास कार्य जल संसाधन विभाग अंतर्गत किया जाना हैजिसकी घोषणा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बेगूसराय जिला अंतर्गत प्रगति यात्रा के दौरान की गई थी। इस योजना का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री के दिनांक 10 को बेगूसराय जिला अंतर्गतभ्रमण के दौरान किया जा चुका है।