बिहट की बेटी रिया का चयन भारतीय कबड्डी टीम कैंप में हुआ,दिया बधाई
बीहट |बेगूसराय जिला कबड्डी संघ संबंद्ध स्पोर्टिंग क्लब बीहट की खिलाड़ी रिया का चयन भारतीय कबड्डी टीम कैंप में किया गया। बीहट जागीर टोला निवासी सिकंदर कुमार सिंह एवं वैजयंती देवी की पुत्री रिया कुमारी आगामी महीने में होने वाले महिला कबड्डी विश्व कप के भारतीय कबड्डी टीम प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगी। रिया कुमारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में कार्यरत हैं। प्रशिक्षण शिविर सोनीपत के भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर में आगामी 10 से 31 मई तक चलेगा।
इस कैंप में कुल 35 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इसके पहले रिया कुमारी का सेलेक्शन एशियन चैंपियनशिप के कैंप में किया गया था। रिया कुमारी साई सेंटर सोनीपत में पहले से ही ट्रेनिंग ले रही हैं। रिया के चयन पर बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला, डीआईजी आशीष भारती, एसपी मनीष, जिला खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप, बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के प्रधान
संरक्षक उपेन्द्र प्रसाद सिंह, डा सोनू शंकर, अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, राजेश कुमार टूना, संजय सिंह, परमानंद सिंह, राजकुमार सिंह राजू, सचिव सरोज कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, चन्द्रप्रकाश सिंह, राजीव कुमार, संतोष कुमार, रविशंकर, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, समाजसेवी निलेश सिंह डिया, नंदन कुमार मिश्र, पुलकित कुमार, सुरेन्द्र सिंह, बबीता कुमारी, डा कुंदन कुमार, विपिन राज, धर्मवीर कुमार सहित अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।