Thursday, May 1, 2025
DalsinghsaraiSamastipurWeather Update

“समस्तीपुर का मौसम:3 मई तक बारिश की संभावना, ​दिन में तेज धूप व रात में ठंडी

समस्तीपुर का मौसम:किसानों को सलाह दी जाती है कि पूर्वानुमानित अवधि में भी वर्षा की सम्भावना को देखते हुए कृषि कार्यों में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। गेहूं अरहर तथा रबी मक्का की कटनी तथा सुखाने का काम सावधानी पूर्वक करें। गेहूं की दौनी कर सुरक्षित स्थान पर भंडारित कर लें। फिलहाल खड़ी फसलों में सिंचाई स्थगित रखें। कीटनाशकों का छिड़काव आसमान साफ रहने पर ही करें। भिण्डी की फसल को लीफ हॉपर कीट द्वारा काफी नुकसान होता है। यह कीट दिखने में सुक्ष्म होता है। इसके नवजात एवं व्यस्क दोनों पत्तियों पर चिपककर रस चुसते है। अधिकता की अवस्था में पत्तियों पर छोटे-छोटे धब्बे उभर जाते हैं और पत्तियां पीली तथा पौधे कमजोर हो जाते है ।

सिटी रिपोर्टर | समस्तीपुर बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी अचानक ठंडी हवा और हल्के बादल और इस बदलाव का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। फिलहाल उत्तर बिहार के जिलों में 4 मई तक आसमान में हल्के से मध्यम बादल आ सकते हैं। अनुकूल मौसमीय परिस्थितियां बनने के कारण पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा होने की सम्भावना बनी रहेगी। 1 से 3 मई के बीच इसकी सम्भावना अधिक है। डा. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि में अधिकतम तापमान 28-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 21-24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। वहीं पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 13 से 17 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पूरवा हवा चलने की सम्भावना है। दूसरी ओर सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 95 प्रतिशत तथा दोपहर में 70 से 75 प्रतिशत रहने की संभावना है।

बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी अचानक ठंडी हवा और हल्के बादल और इस बदलाव का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। सदर अस्पताल की ओपीडी में रोजाना बड़ी संख्या में लोग सर्दी-जुकाम, बुखार, खांसी, पेट दर्द और गले की खराश जैसी बीमारियों के इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। अस्पताल के जनरल मेडिसिन विभाग के अनुसार, ओपीडी में रोजाना आने वाले मरीजों में करीब 70 प्रतिशत लोग मौसम से जुड़ी बीमारियों से परेशान हैं। खासकर छोटे बच्चे, बुजुर्ग और पहले से बीमार लोग इस बदलाव से ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

(आज का मौसम,समस्तीपुर का मौसम,दलसिंहसराय का मौसम, मेरे स्थान पर आज का मौसम,10 दिनों का मौसम,गूगल आज का मौसम क्या है,आज बिहार का मौसम कैसा रहेगा 2025,आज का मौसम कैसा रहेगा 2025,Google पर आज मौसम क्या है,आज का मौसम कैसा रहेगा,पूसा मौसम विभाग, उजियारपुर का मौसम, समस्तीपुर का मौसम, दलसिंहसराय का मौसम,कल मौसम कैसा रहेगा?,विभूतिपुर का मौसम,मौसम,पूसा का कल मौसम कैसा रहेगा)

 

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!