“समस्तीपुर:विभूतिपुर में कुत्तों का आतंक 5 वर्षीय बच्चा को किया जख्मी
विभूतिपुर में कुत्तों का आतंक बढ़ते जा रहा है और जिम्मेदार बेपरवाह है। गुरुवार को भरपुरा पटपारा पंचायत के चौचाही भरपुरा वार्ड 13 में एक 5 वर्षीय बच्चा को कुत्ता ने काटकर जख्मी कर दिया। जख्मी संजीत यादव एवं सोनी देवी के पुत्र विराज कुमार बताया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि निर्माण हो रहे पंचायत सरकार भवन के समीप 4 से 5 की संख्या में कुत्ते की झुंड ने विराज पर अचानक हमला कर दिया और उसे लहूलुहान कर दिया। बच्चों की चीख पर दौड़े कर्मियों ने उसकी जान बचाई।
