समस्तीपुर:फाइनेंस कम्पनी से लूट की घटना का 5 घंटा के अंदर उद्वेदन,94 हजार लूटने वाले 3 गिरफ्तार,76 हजार बरामद
समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाने के विक्रमपुर बांदे गांव के पास माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 94 हजार रुपए लूट का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने 3 लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लूटी गई राशि में से 76 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान मुफस्सिल थाने के धुरलख गांव के हरिलालन पासवान के बेटे प्रेमचंद्र कुमार उर्फ राधव, अशोक पासवान का बेटा गोलू कुमार और कर्पूरी ग्राम थाने के विक्रमपुर बांदे गांव के मोहन राय का बेटा राहुल कुमार के रूप में की गई है। बदमाशों के पास से लूटे गए बैग के साथ टैब, बायोमैट्रिक मशीन, 2 मोबाइल और लूट में इस्तेमाल बाइक भी बरामद हुए हैं।
94 हजार रुपए लूटे थे
एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि 29 अप्रैल की दोपहर विक्रमपुर गांव के पास बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी नागेंद्र कुमार से करीब 94 हजार रुपए लूटे थे। पुलिस को घटना स्थल से एक क्लू मिला जिस आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
इस दौरान पुलिस ने राम धुरलख गांव के प्रेमचंद्र को गिरफ्तार किया। जिसके पास से लूट की राशि व अन्य सामान मिले। जिसके बाद प्रेम ने घटना में शामिल बदमाश के साथ ही लाइनर का भी नाम बताया। जिन्हें गिरफ्तार किया गया। इनरे पास से लूट का अन्य सामान भी बरामद हुआ है।
भाड़े पर लिया था पिस्टल
एएसपी ने बताया कि लूटपाट के दौरान बदमाशों ने कहा कि उन लोगों के पास हथियार नहीं था। जिस कारण लोगों ने मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एक गिरोह से हथियार भाड़े पर लिया था। जिसे लूट की राशि में से 15 हजार रुपए किराए के रूप में देते हुए हथियार वापस कर दिया। एएसपी ने बताया कि हथियार लुटेरों ने किस गिरोह से लिया था। इसकी जानकारी मिल गई है। जल्द ही हथियारों की गिरफ्तारी के साथ ही हथियारों की बरामदगी हो जाएगी।